WinterHeartRisk: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुके हैं दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ जाता है. चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि ठंडे तापमान में शरीर की रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ता है और हार्ट अटैक तथा स्ट्रोक का जोखिम कई गुना तक बढ़ सकता है. कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नरेश त्रेहान के अनुसार, सर्दियों में हृदय को सामान्य से अधिक मेहनत करनी पड़ती है, इसलिए कमजोर दिल वाले लोगों पर इसका असर ज्यादा होता है. विशेषज्ञों ने उन पांच समूहों की पहचान की है जो इस मौसम में सबसे अधिक खतरे में हैं.
Bihar News : जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव पर बनी सहमति—अधिवक्ताओं में खुशी की लहर!
ये 5 लोग सबसे ज्यादा खतरे में
हाई ब्लड प्रेशर वाले लोग
ठंड के कारण नसें सिकुड़ जाती हैं, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है. यह स्थिति हार्ट अटैक का मुख्य कारण बन सकती है.
डायबिटीज के मरीज
डायबिटीज हृदय की नसों को पहले ही कमजोर कर देती है, ठंड में शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव बढ़ता है, जिससे दिल पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है.
पहले से हार्ट डिजीज के रोगी
जिन लोगों को पहले हार्ट अटैक आ चुका है या जिनके स्टेंट लगे हैं, उनके लिए सर्दी का मौसम विशेष रूप से जोखिमभरा रहता है.
मोटापा या ओवरवेट लोग
अधिक वजन वाले लोगों की धमनियों पर पहले ही भार अधिक रहता है, ठंड में यह जोखिम और बढ़ जाता है, जिससे हार्ट स्ट्रेस बढ़ सकता है.
60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग
बुजुर्गों में ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो जाता है. ठंड में यह समस्या गंभीर रूप ले सकती है और कार्डियक एरेस्ट तक का खतरा बढ़ जाता है.
ये भी पढ़े-Makhana में कौन सा विटामिन छुपा है? जानें सेहत के लिए फायदे


























