Advertisement

Eyeswateringcauses: आंखों से पानी आना एलर्जी नहीं, हो सकती है ये गंभीर समस्या

Eyeswateringcauses

EyeCareTips: अक्सर लोग आंखों से बार-बार पानी आने को सामान्य एलर्जी या थकान समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार यह आदत कई बार किसी गंभीर आंखों की बीमारी का संकेत भी हो सकती है, यदि बिना रोए, बिना धुएं या धूल के संपर्क में आए आंखों से लगातार पानी आ रहा है, तो सतर्क होने की जरूरत है.

‘हैप्पी बर्थ डे लार्ड बॉबी’: सनी देओल ने कुछ इस तरह बिया बॉबी देओल को बर्थडे विश

आंखों से पानी आने के आम कारण
डॉक्टरों के मुताबिक आंखों से पानी आने के पीछे सिर्फ एलर्जी ही नहीं, बल्कि कई अन्य चिकित्सकीय कारण हो सकते हैं.

आंसू नली में रुकावट (Blocked Tear Duct) जब आंखों की आंसू नली बंद हो जाती है, तो आंसू बाहर की ओर बहने लगते हैं, यह समस्या बच्चों और बुजुर्गों में अधिक देखी जाती है.

ड्राई आई सिंड्रोम- यह सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन आंखों में सूखापन होने पर शरीर अधिक आंसू बनाता है, जिससे आंखों से पानी आने लगता है.

कंजक्टिवाइटिस (Eye Infection)-बैक्टीरियल या वायरल संक्रमण में आंखों में पानी आना, जलन, लालिमा,चिपचिपापन जैसे लक्षण दिखते हैं.

पलक की समस्या (Entropion / Ectropion) जब पलक अंदर या बाहर की ओर मुड़ जाती है, तो आंखों में लगातार जलन और पानी आने लगता है.

कॉर्निया में खरोंच या चोट- आंख में हल्की सी चोट या विदेशी कण भी आंसू बढ़ा सकता है.

आंखों पर ज्यादा स्ट्रेन- मोबाइल, लैपटॉप और टीवी का अधिक इस्तेमाल आंखों को थका देता है, जिससे पानी आने लगता है.

नसों से जुड़ी समस्या- कुछ मामलों में चेहरे या आंखों की नसों की कमजोरी भी आंखों से पानी आने का कारण बन सकती है.

    डॉक्टर की राय
    नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा शर्मा के अनुसार, अगर आंखों से पानी आना लंबे समय तक बना रहे, साथ में दर्द, धुंधला दिखना या लालिमा हो, तो इसे एलर्जी समझकर टालना गलत है. समय पर जांच न कराने से समस्या बढ़ सकती है.

    कब तुरंत डॉक्टर को दिखाएं?
    आंखों से लगातार पानी आ रहा हो, आंखों में दर्द या सूजन हो, नजर धुंधली होने लगे, मवाद या चिपचिपा पानी आए.

    बचाव के उपाय
    आंखों को बार-बार रगड़ने से बचें, स्क्रीन टाइम कम करें, साफ पानी से आंखें धोते रहें, बिना डॉक्टर सलाह के आई ड्रॉप न डालें.

    ये भी पढ़े-SciaticaPain: 10 आसान टिप्स, जानें नेचुरोथेरेपी उपचार