वजन घटाना आज के समय में हर किसी की प्राथमिकता बन गया है, लेकिन सिर्फ डाइट और जिम करना ही काफी नहीं है. सुबह उठते ही कुछ आसान आदतें अपनाकर आप फैट बर्न को तेजी से बढ़ा सकते हैं और शरीर को दिनभर एनर्जेटिक रख सकते हैं.
सुबह उठते ही करें ये काम
गुनगुना पानी पीना- सुबह उठते ही 1 गिलास गुनगुना पानी पीना मेटाबॉलिज़्म को एक्टिव करता है और शरीर में जमा फैट को तेजी से घटाने में मदद करता है.
हल्की एक्सरसाइज या स्ट्रेचिंग- सुबह की हल्की स्ट्रेचिंग या योगासन से कैलोरी बर्न होती है और मांसपेशियों की गतिविधि बढ़ती है, इससे दिनभर शरीर एक्टिव रहता है.
नींबू पानी या ग्रीन टी- नींबू पानी या ग्रीन टी पीने से मेटाबॉलिज़्म तेज होता है और बॉडी के फैट को बर्न करने की प्रक्रिया मजबूत होती है.
हेल्दी नाश्ता- सुपरफूड्स जैसे ओट्स, अंकुरित अनाज या फलों का नाश्ता वजन कंट्रोल और फैट बर्न के लिए जरूरी है.
इसे भी पढ़े- प्रोटीन की कमी से थकान और कमजोरी? जानें जरूरी लक्षण
























