Advertisement

Vaseline सिर्फ लिप बाम नहीं! सर्दी-जुकाम में करेगी कमाल

ठंड के मौसम में वैसलीन को हम अक्सर सिर्फ लिप बाम या ड्राई स्किन के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही वैसलीन सर्दी-जुकाम में भी बेहद असरदार साबित हो सकती है? डॉक्टरों और ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, वैसलीन सिर्फ सौंदर्य नहीं बल्कि हेल्थ केयर प्रोडक्ट भी है. आइए जानते हैं सर्दी-जुकाम के दौरान वैसलीन के कुछ ऐसे कमाल के फायदे, जिनके बारे में शायद आपने कभी नहीं सुना होगा.

वैसलीन सर्दी-जुकाम में करेगी कमाल

नाक बंद होने पर राहत
सर्दी-जुकाम के दौरान अगर नाक बंद हो जाए तो सांस लेने में दिक्कत होती है, नथुनों के किनारे पर थोड़ी सी वैसलीन लगाने से नाक की सूखापन कम होती है और नमी बनी रहती है. यह नाक के अंदर की जलन और इरिटेशन से भी राहत देती है.

फटे होंठों का इलाज
ठंड में होंठ फटना सबसे आम समस्या है. वैसलीन होंठों पर नमी की परत बनाकर उन्हें सॉफ्ट और हीलिंग देती है, अगर रात में सोने से पहले लगाई जाए तो सुबह तक होंठ बिल्कुल मुलायम हो जाते हैं.

फटी एड़ियों और ड्राई स्किन में आराम
सर्दियों में एड़ियों और हाथों में रूखापन आम बात है, नहाने के बाद या सोने से पहले वैसलीन लगाने से स्किन में नमी लॉक होती है और फटी त्वचा जल्दी भरती है.

सर्दी-जुकाम में चेस्ट रब के रूप में
वैसलीन को आप हल्के घरेलू वेंटोलेशन रब की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें दो बूंद नीलगिरी (Eucalyptus) तेल मिलाकर छाती और गर्दन पर हल्की मसाज करें, जिससे सांस लेना आसान होगा और ठंड या खांसी में राहत मिलेगी.

नथुनों के आसपास कट या रैश से बचाव
बार-बार नाक साफ करने से त्वचा में जलन या रैश हो जाता है, ऐसे में नथुनों के आसपास वैसलीन लगाने से स्किन की प्रोटेक्टिव लेयर बनती है और इरिटेशन से बचाव होता है.

एक्सपर्ट की राय
वैसलीन एक बेहतरीन स्किन प्रोटेक्टर है, लेकिन इसे अंदरूनी उपचार के लिए नहीं, सिर्फ बाहरी रूप में ही उपयोग करें.

यह भी पढ़े- हाई बीपी पेशेंट्स के लिए जहर हैं, ये Foods अभी जानें!