Heart Attack Pain: अक्सर लोग मानते हैं कि हार्ट अटैक (Heart Attack) का दर्द केवल सीने में होता है, लेकिन मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह पूरी सच्चाई नहीं है. कई मामलों में हार्ट अटैक का दर्द शरीर के दूसरे हिस्सों, यहां तक कि पैरों में भी महसूस हो सकता है, यही वजह है कि कई बार लोग शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं.
गोपालगंज के लाल शाकिब हुसैन का आईपीएल में जलवा, सनराइजर्स हैदराबाद में हुआ चयन
क्या सच में पैर में हो सकता है हार्ट अटैक का दर्द?
हां, डॉक्टरों के अनुसार हार्ट अटैक के दौरान दर्द नर्व्स और ब्लड फ्लो से जुड़ा होता है, जो सीने से निकलकर. बाएं हाथ, कंधे, गर्दन, जबड़े और कुछ मामलों में पैरों तक फैल सकता है.
पैर में कैसा दर्द हो सकता है?
हार्ट अटैक से जुड़ा पैर का दर्द आमतौर पर अचानक शुरू होना. भारीपन या खिंचाव जैसा लगना, जलन या सुन्नपन, चलने में परेशानी जैसा महसूस हो सकता है.
किन लोगों में ज्यादा खतरा होता है?
डायबिटीज के मरीज, हाई ब्लड प्रेशर वाले, स्मोकिंग करने वाले, मोटापा या हाई कोलेस्ट्रॉल, ज्यादा तनाव में रहने वाले लोग, इनमें हार्ट अटैक के असामान्य लक्षण ज्यादा देखने को मिलते हैं.
कब तुरंत डॉक्टर के पास जाएं?
अगर पैर के दर्द के साथ, सीने में दबाव, सांस लेने में तकलीफ, पसीना आना, चक्कर या मतली, जैसे लक्षण हों, तो बिना देर किए तुरंत मेडिकल हेल्प लें.
डॉक्टरों की सलाह
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि हार्ट अटैक का हर मामला एक जैसा नहीं होता, इसलिए शरीर में होने वाले किसी भी असामान्य दर्द को हल्के में न लें, खासकर अगर आप रिस्क ग्रुप में हैं.
यह भी पढ़े-Doctor: क्यों मना करते हैं छोटे बच्चों को गाय का दूध देने से?

























