Advertisement

Barbie Doll: Glucose Monitor, type-1 diabetes क्या है ?

Health Tips Barbie Doll: Glucose Monitor : बच्चों के लिए खिलौने सिर्फ खेलने का साधन नहीं होते हैं, बल्कि बच्चों के सोचने , समझने और आत्मा सम्मान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. इसी के लिए 9 जुलाई 2025 को दुनिया की प्रसिद्ध टॉय कंपनी Mattle (मैटल) ने बहुत बड़ा कदम उठाया है. Barbie Doll, Glucose Monitor, type-1 diabetes इन तीनों के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए. इस कंपनी ने “Barbie” के फ़ैशनिस्टा (fashionistas) लाइन में अपनी पहली ऐसी बार्बी डॉल लॉन्च की है, जिसमें टाइप-1 डायबिटीज (type-1 diabetes) के मेडिकल उपकरण शामिल हैं – इस डॉल में कंटीन्यूअस ग्लूकोस मॉनिटर (Continuous Glucose Monitor, CGM) लगा है और एक फ़ोन शामिल हैं जो सीजीएम ऐप प्रदर्शित करती है. इस पहल का असली मकसद ये है कि बच्चों के अंदर ये उम्मीद जाग सके कि डायबिटीज कोई बाधा नहीं है और वो भी बार्बी की तरह ही सामान्य जीवन जी सकते हैं.

क्या है टाइप-1 डायबिटीज (type-1 diabetes)

यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम पैंक्रियाज में मौजूद इंसुलिन बनाने वाली कोशिकाओं पर हमला कर देता है. जिसके कारण शरीर में इन्सुलिन बनना बंद हो जाता जिससे खून में ग्लूकोस का स्तर कंट्रोल नहीं हो पाता. यह बीमारी कई बच्चों और युवाओं में पायी जाती है. ऐसे बच्चों को रोज अपने सुगर लेवल की जांच करनी पड़ती है और समय समय पर इन्सुलिन लेना पड़ता है.

यह डॉल क्यों लॉन्च की गई है?

इस डॉल को लॉन्च करने का उद्देश्य बच्चों में डायबिटीज को लेकर जागरूकता फैलाने का है ताकि वे इस बीमारी को सामान्य मारकर अपनी सेहत पर अच्छे से ध्यान दें. और इससे सबसे ज़्यादा फायदा उन बच्चों को है जो डायबिटीज से ग्रसित हैं क्योंकि ये डॉल उन बच्चों को मानसिक सहारा देगी की वे अकेले नहीं हैं. जब बच्चे अपनी डॉल को ग्लूकोस मॉनिटर पहने हुए देखेंगे तो उन्हें अपने मॉनिटर या इंसुलिन पम्प को लेकर इतनी दिक्कत नहीं होगी.

इंदौर: तीन Teenagers ने बनाया अनोखा फ्रिज, जीता इंटरनेशनल अवॉर्ड

AIIMS की रिपोर्ट: युवाओं का लीवर हो रहा खराब, वजह और समाधान जानें

ग्लूकोस मॉनिटर (Glucose Monitor) क्या होता है और काम कैसे करता है?

यह एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होता है जो शरीर में खून में मौजूद ग्लूकोस के लेवल को लगातार मापता है. आमतौर पर इसे बांह या पेट पर चिपकाया जाता है. जिससे बार बार उंगली में सुई चुभाकर सुगर लेवल चेक करने की जरूरत नहीं पड़ती.

डॉल पर भी वैसा ही ग्लूकोस लगाया गया है जो हुबहू असली मॉनिटर जैसा दिखता है.इससे बच्चे यह देख सकते हैं की डॉल भी उनकी तरह अपना ख्याल रख रही है और यह बात बच्चों को अपना ख्याल रखने के लिए प्रेरित करेगी.

बच्चों के लिए क्यों जरूरी है ये?

कई बार डायबिटीज से पीड़ित बच्चे खेल के मैदान में अपने इन्सुलिन पम्प के लेकर सरमिंदगी महसूस करते हैं, उन्हें लगता है की वो दूसरे बच्चों से बहुत अलग हैं. तो इस डॉल की मदद से यह संदेश दिया गया है उन बच्चों को की डायबिटीज कोई शर्म की बात नहीं है, बल्कि ध्यान रखने की बात है.

यह डॉल सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि उनके माता पिता के लिए भी बहुत मददगार है. बहुत से माता पिता ऐसे हैं जिन्हें अपने बच्चों को उनकी बीमारी के बारे में समझाने में मुश्किल होती है.लेकिन अब खेल खेल में ही वे बच्चों को इस बीमारी की गंभीरत के बारे में बता सकते हैं.

बार्बी का ये पहल लाखों बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाएगा और उन्हें अपनी सेहत को लेकर जागरूक बनाएगा. Mattle की ये डॉल सिर्फ़ एक खिलौना नहीं, बल्कि आत्मासम्मान और जागरूकता का प्रतीक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *