Advertisement

तेज चलने की आदत से पाएं फिट बॉडी और घटाएं वजन

walking

वजन घटाने और फिट बॉडी पाने के लिए सिर्फ जिम या भारी एक्सरसाइज की जरूरत नहीं है, रोजाना तेज चलने की आदत वजन घटाने के लिए बहुत प्रभावी है. सही गति और नियमितता से कैलोरी बर्न होती है और शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ता है.

तेज चलने के फायदे

कैलोरी बर्न होती है- तेज चलने से शरीर की कैलोरी तेजी से खर्च होती है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है.

हृदय स्वास्थ्य मजबूत होता है- नियमित तेज चलने से हार्ट हेल्थ बेहतर होती है और ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है.

मेटाबॉलिज्म बढ़ता है- तेज चलने से मेटाबॉलिज्म एक्टिव रहता है, जिससे भोजन जल्दी ऊर्जा में बदलता है.

मानसिक स्वास्थ्य सुधारता है- रोजाना walking से स्ट्रेस कम होता है और मूड अच्छा रहता है.

सहज फिटनेस- बिना किसी महंगे उपकरण के भी फिटनेस बनाए रखना आसान हो जाता है.

    सही गति और समय
    स्पीड- वजन घटाने के लिए 5 से 6 किमी/घंटा की गति में चलना फायदेमंद है.
    समय- कम से कम 30 मिनट रोज़ाना तेज़ चलना चाहिए.
    अंतराल वॉक- लंबी वॉक को छोटे-छोटे इंटरवल में बांटना भी मददगार होता है.

    अतिरिक्त टिप्स
    वॉक से पहले हल्का स्ट्रेचिंग करें, पानी पीते रहें ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे, चलते समय सही जूतों का इस्तेमाल करें ताकि पैर सुरक्षित रहें.

    इसे भी पढ़े-हार्ट को रखें हेल्दी: एक्सपर्ट्स की इन टिप्स को अपनाएं, बचे रहें हार्ट अटैक से