बरसात का मौसम अपने साथ सुकून तो लाता है लेकिन यह मौसम संक्रमण और बीमारियों का भी खतरा लेकर आता है. इस मौसम में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियां जैसे मलेरिया, डेंगू और वायरल फीवर के मामले तेजी से बढ़ जाते हैं. इसके अलावा पानी और नमी से स्किन इंफेक्शन और पेट से जुड़ी समस्याएं भी आम हो जाती हैं.
AIIMS की रिपोर्ट: युवाओं का लीवर हो रहा खराब, वजह और समाधान जानें
कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि बरसात में साफ-सफाई का विशेष ध्यान न रखने से बीमारियां तेजी से फैलती हैं. उन्होंने बताया कि “बरसात के समय सबसे ज्यादा मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, पीलिया और वायरल संक्रमण फैलते हैं. इनके लक्षणों में तेज बुखार, बदन दर्द, उल्टी, भूख न लगना, शरीर पर चकत्ते आदि शामिल हैं. यदि समय रहते इलाज न किया जाए तो ये गंभीर रूप ले सकते हैं.” डॉक्टर के अनुसार, बरसात में बीमारियों से बचने के लिए निम्न सावधानियां जरूरी हैं:

उम्र 30 से 40 वाले हार्ट अटैक से सावधान: लक्षण, डॉक्टर से जानें समाधान
- घर के आसपास पानी जमा न होने दें.
- मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी या रिपेलेंट का प्रयोग करें.
- उबला या फिल्टर किया हुआ पानी ही पिएं.
- बाजार के खुले खाद्य पदार्थों से बचें.
- भीगने के बाद शरीर को तुरंत सुखाएं और साफ कपड़े पहनें.
- बच्चों और बुजुर्गों की विशेष देखभाल करें क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है.
डॉ. अजय कुमार ने यह भी बताया कि “स्किन और फंगल इंफेक्शन भी बरसात में आम होते हैं, खासकर नमी भरे कपड़े देर तक पहनने से. बेहतर होगा कि शरीर को सूखा और साफ रखें.”लोगों को चाहिए कि बीमारी के शुरुआती लक्षणों को हल्के में न लें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.डॉक्टर ने अंत में लोगों से अपील की कि इस मौसम में विशेष सतर्कता ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है.
Leave a Reply