Advertisement

क्या Chin के ये दाने आपके स्वास्थ्य के लिए खतरा हैं?

Skincare Tips: चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे सफेद दाने, खासकर ठुड्डी पर, अक्सर लोगों को परेशान कर देते हैं, दिखने में ये मामूली लगते हैं, लेकिन कई बार इनके पीछे छुपे कारण गंभीर भी हो सकते हैं. स्किन विशेषज्ञों का कहना है कि इन दानों को हल्के में लेना सही नहीं है, क्योंकि ये आपकी त्वचा की स्थिति और शरीर के अंदर चल रही गतिविधियों का संकेत दे सकते हैं.

क्यों होते हैं ठुड्डी पर सफेद दाने?
डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार, ठुड्डी पर सफेद दाने मुख्य रूप से इन कारणों से बनते हैं.

ऑयल ग्लैंड्स का ब्लॉक होना- ठुड्डी के क्षेत्र में तेल ग्रंथियां सक्रिय होती हैं, जब ये बंद हो जाती हैं, तो छोटे सफेद दाने उभर आते हैं.

हार्मोनल बदलाव- किशोरावस्था, पीरियड्स, तनाव या अनियमित दिनचर्या से हार्मोन असंतुलन बढ़ता है, जिससे ठुड्डी पर वाइटहेड्स हो सकते हैं.

गलत स्किनकेयर प्रोडक्ट्स- भारी क्रीम या ऑयली मेकअप पोर्स को बंद कर देता है.

पसीना और गंदगी का जमा होना- ठुड्डी बार-बार छूने की आदत भी बैक्टीरिया जमा करती है.

क्या ये स्वास्थ्य के लिए खतरा हैं?
विशेषज्ञ मानते हैं कि सामान्य परिस्थितियों में ये दाने सीधे-सीधे स्वास्थ्य का बड़ा खतरा नहीं हैं, लेकिन इन्हें अनदेखा करने से समस्या बढ़ सकती है.

संक्रमण का खतरा बढ़ता है- दानों को नाखून से फोड़ना संक्रमण को जन्म दे सकता है.

गहरे दाग-धब्बे बन सकते हैं- बार-बार छूने या दबाने से स्किन पर स्थायी निशान रह जाते हैं.

हार्मोनल डिस्बैलेंस का संकेत- बार-बार ठुड्डी पर दाने उठना थायराइड, PCOS या हॉर्मोनल असंतुलन की ओर इशारा कर सकता है.

स्किन एलर्जी का संकेत- अगर दाने लगातार बने रहें, तो यह प्रोडक्ट एलर्जी का भी संकेत है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
इसे लेकर मशहूर डर्मेटोलॉजिस्ट अंकुर सरीन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में स्किन के डॉक्टर बताते हैं, ठुड्डी पर दिखने वाले ये छोटे-सफेद दाने असल में Sebaceous Glands यानी तेल बनाने वाली ग्रंथियां होती हैं. जब स्किन पर ऑयल ज्यादा बनता है या स्किन साफ नहीं होती, तब ये दाने अधिक दिखाई देने लगते हैं. कुछ लोगों में हार्मोनल बदलाव, ऑयली स्किन और गलत स्किनकेयर भी इसका कारण हो सकता है.

इसे भी पढ़े- हर रोज Almonds खाने वाले लोग ये गलती कर रहे हैं!