भारत में हर साल स्किन कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि ज्यादातर लोग नहीं जानते कि वे भी इसकी चपेट में आ सकते हैं. डॉक्टरों के अनुसार कुछ खास लोग ऐसे हैं जिन्हें इससे बचने के लिए ज्यादा सावधान रहना चाहिए, क्योंकि उनमें इसका खतरा आम लोगों की तुलना में कई गुना अधिक होता है, यहां जानिए वे 5 लोग कौन हैं जिनमें स्किन कैंसर का खतरा सबसे ज्यादा पाया जाता है साथ ही शुरुआती लक्षण, जिन्हें नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है.
ये हैं 5 लोग
धूप में काम करने वाले लोग
जो लोग रोजाना कई घंटे तेज धूप में रहते हैं जैसे मजदूर, किसान, ट्रैफिक पुलिस—उनकी स्किन लगातार UV किरणों के संपर्क में रहती है, जिससे स्किन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. विशेषज्ञों का कहना है: सनस्क्रीन और कपड़ों से ढककर रहना बेहद जरूरी है.
बहुत गोरी या संवेदनशील स्किन वाले लोग
फेयर स्किन या बेहद सेंसिटिव स्किन वाले लोगों में मेलानिन कम होता है, मेलानिन ही वह पिगमेंट है जो त्वचा को UV से बचाता है, कम मेलानिन ज्यादा खतरा.
जिनके परिवार में पहले स्किन कैंसर हुआ हो
अगर परिवार में किसी को स्किन कैंसर रहा है, तो अगली पीढ़ी में इसका खतरा दोगुना बढ़ जाता है, यह जेनेटिक फैक्टर्स से जुड़ा माना जाता है.
जिन्हें अधिक सनबर्न होते हों
बार-बार सनबर्न होना आपकी त्वचा को अंदर तक नुकसान पहुंचाता है, कई बार लगातार हुए सनबर्न भविष्य में कैंसर में बदल सकते हैं.
कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोग
लंबी बीमारी, HIV, स्टेरॉयड दवाओं का लंबे समय तक उपयोग—ये सभी इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देते हैं, ऐसे लोगों में स्किन कैंसर का खतरा काफी बढ़ जाता है.
स्किन कैंसर के शुरुआती लक्षण
त्वचा पर नया उभरा दाग या तिल, किसी पुराने तिल का अचानक बढ़ना, अनोखा रंग बदलना—काला, लाल या भूरा, घाव जो 3–4 हफ्तों में भी ठीक न हो, त्वचा पर खुजली या जलन का बढ़ना, विशेषज्ञ कहते हैं. “अगर इन लक्षणों में कोई नजर आए तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं, शुरुआती स्टेज में स्किन कैंसर पूरी तरह ठीक किया जा सकता है.”
ये भी पढ़े- हार्ट Attack सिर्फ बूढ़ों को नहीं, युवा भी क्यों हो रहे शिकार?
























