Advertisement

“आप बेस्ट हो”, ‘बॉर्डर 2’ देख सौतेले भाई सनी देओल पर ईशा देओल का दिल छू लेने वाला रिएक्शन

"You are the best," Esha Deol's heartwarming reaction to stepbrother Sunny Deol after watching 'Border 2'

बॉलीवुड अभिनेता Sunny Deol की फिल्म बॉर्डर 2 रिलीज़ के बाद से ही जबरदस्त चर्चा में है। देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। सनी देओल का दमदार अभिनय एक बार फिर लोगों के दिलों को छू रहा है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी मजबूती से टिकी हुई है।

ईशा देओल, सनी देओल और अहाना देओल : फोटो/सोशल मीडिया

फिल्म की सफलता के बीच अब देओल परिवार की ओर से भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। खासतौर पर सनी देओल की बहन Esha Deol ने खुलकर फिल्म और भाई के काम की तारीफ की है।

ईशा देओल ने सनी देओल के अभिनय की जमकर की तारीफ

ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बॉर्डर 2 के लिए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने सनी देओल की तारीफ करते हुए लिखा कि वह फिल्म में उनके अभिनय से बेहद प्रभावित हैं। ईशा के मुताबिक, सनी देओल ने एक बार फिर देशभक्ति से जुड़े किरदार को पूरी ईमानदारी और जोश के साथ निभाया है।

https://www.instagram.com/p/DT9cEmICJzq/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

ईशा ने फैंस से भी फिल्म देखने की अपील की और कहा कि बॉर्डर 2 सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक एहसास है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की पूरी टीम और अन्य कलाकारों के काम को भी सराहा।

पिता धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण मिलने पर जताया गर्व

ईशा देओल ने अपने पोस्ट में अपने पिता Dharmendra को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान दिए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे पूरे देओल परिवार के लिए गर्व का क्षण बताया। ईशा ने कहा कि भारतीय सिनेमा में धर्मेंद्र के योगदान को इस सम्मान के जरिए सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है।

गणतंत्र दिवस के मौके पर ईशा ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि यह दिन उनके लिए भावनात्मक रूप से बेहद खास है। एक तरफ बॉर्डर 2 की कामयाबी और दूसरी तरफ पिता को मिला देश का बड़ा सम्मान—इस वजह से यह समय उनके परिवार के लिए यादगार बन गया है।

यह भी पढ़ें – अपने ही हीरो का किया गेम खराब! शाहरुख़ की किंग का इस फिल्म से होगा क्लैश