Advertisement

RSS पर बन रही फिल्म में संजय दत्त के साथ ये सितारे आएंगे नजर

These stars will be seen with Sanjay Dutt in the film being made on RSS.

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के विचारों पर आधारित फिल्म ‘आखिरी सवाल’ में संजय दत्त लीड रोल में नजर आएंगे। प्रोड्यूसर निखिल नंदा ने बताया कि पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है और 6 जनवरी से कोलकाता-मुंबई में दूसरा शेड्यूल शुरू होगा। फिल्म RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर अक्टूबर 2026 से पहले रिलीज होगी।

स्टार कास्ट: बड़े नामों का जलवा

  • संजय दत्त: लीड रोल, ‘धुरंधर’ के बाद नया अवतार
  • समीरा रेड्डी: 12 साल बाद कमबैक (आखिरी फिल्म ‘वरदनायका’ 2013), संजय के साथ तीसरी फिल्म
  • अमित साध: ‘काई पो चे’, ‘सुल्तान’ फेम
  • नीतू चंद्रा: ‘ओय लकी लकी ओय’, ‘गरम मसाला’ स्टार
  • त्रिधा चौधरी: ‘बैंडिश बैंडिट्स’, ‘किस किसको प्यार करूं 2’
  • नमाशी चक्रवर्ती: मिथुन के बेटे, ‘द बंगाल फाइल्स’ फेम

फिल्म की कहानी और महत्व

रिसर्च स्कॉलर और प्रोफेसर के बीच संस्कृति, राजनीति और विचारधाराओं पर बहस। नेशनल अवॉर्ड विनर अभिजीत मोहन वारंग डायरेक्टोरल डेब्यू। निखिल नंदा का पर्सनल प्रोजेक्ट, RSS के ‘गुरु दक्षिणा’ के रूप में।

शूटिंग अपडेट और रिलीज प्लान

शेड्यूलतारीखलोकेशन
पहलापूरा– 
दूसरा6-26 जनवरी 2026कोलकाता-मुंबई 
रिलीजअक्टूबर 2026 से पहलेपूरे देश में 

फिल्म RSS की 100वीं वर्षगांठ पर विवादास्पद चर्चा पैदा करने को तैयार। स्क्रिप्ट उत्कर्ष नैथानी ने लिखी।

यह भी पढ़ें – धुरंधर से डर गए अक्षय कुमार, भूत बंगला हुई Postponed