Advertisement

KING ANNOUNCEMENT VIDEO : दहशत फैलाने इस दिन आ रहे शाहरुख़ खान

Shah Rukh Khan is coming on this day to spread terror! Explosive video of the date announcement

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंग’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। शनिवार को खुद शाहरुख खान ने एक खास वीडियो के ज़रिए बताया कि उनकी यह फिल्म 24 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

वीडियो में शाहरुख खान का दमदार अंदाज़ दिखा, जिसमें वह अपने बेहद ही एथेंसिव और फोकस्ड लुक में नजर आए। इस अनाउंसमेंट वीडियो ने फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।

शाहरुख वीडियो में एक शक्तिशाली लाइन भी कहते दिखे — “डर नहीं, दहशत हूं।”

किंग: फिल्म की बढ़ती बहुमुखी तगड़ाई

फिल्म ‘किंग’ सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही है और इसमें शाहरुख खान के अपारstar power को बड़े पैमाने पर दिखाया जाएगा। यह एक्शन थ्रिलर है जिसमें सुपरस्टार अपने सबसे अलग और खतरनाक अवतार में दिखेंगे।

स्टार कास्ट और खास बातें

‘किंग’ में शाहरुख खान के अलावा कई बड़े नाम शामिल हैं:

  • सुहाना खान — शाहरुख की बेटी, जो बड़े पर्दे पर अभी पहली बार मुख्य भूमिका में दिखेंगी।
  • दीपिका पादुकोण — एक्ट्रेस अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं।
  • अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अरशद वारसी, जैकी श्रॉफ सहित कई अनुभवी कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं।

क्रिसमस धमाका

24 दिसंबर 2026 को रिलीज़ होने वाली यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर बड़े पैमाने पर रिलीज़ होगी, जब बॉक्स ऑफिस पर फैंस की भीड़ सबसे ज़्यादा होती है। इस तिथि को चुनने से यह फिल्म वर्ष के बड़े त्योहारों में से एक पर धमाका करने को तैयार है।

फैंस की उम्मीदें पहले से ही इस फिल्म को लेकर आसमान छू रही हैं। शाहरुख खान के अनोखे एक्शन अवतार और दमदार स्टारकास्ट के साथ ‘किंग’ 2026 के सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर बन सकती है।

यह भी पढ़ें – ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज पर सुनील शेट्टी ने बेटे अहान के लिए लिखा भावुक संदेश