दिलजीत दोसांझ बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने सितारों में से एक हैं.वह अपनी गायकी, दमदार एक्टिंग, और साफ़ दिल के लिए जाने जाते है.उन्होंने कई जानी मानी बॉलीवुड फ़िल्मों में अपना नाम कमाया है जैसे उड़ता पंजाब, गुड न्यूज़, और हौसला रख. ये सिंगर, एक्टर के साथ साथ प्रोडूसर भी बहुत अच्छे हैं.
विवाद :
हाल ही में उनकी एक नई पंजाबी फ़िल्म Sardar Ji 3 का ट्रेलर आया है, जो की बहुत चर्चा में है क्योंकि इस फ़िल्म में उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस “हानिया आमिर ” को कास्ट किया है. जिसको देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस पर आपत्ति जतायी है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल में पाकिस्तानी आर्टिस्ट के साथ काम क्यों किया जा रहा है? क्योंकि पहले दर्शकों को ये बताया गया था कि ये फ़िल्म पहलगाम हमले के बाद कैंसल कर दी गई है लेकिन 27 जून 2025 को ये फ़िल्म पूरी दुनिया में रिलीज़ कर दी गई है सिवाय भारत के.
कुछ लोगों ने कहा कि इससे देश के लोगों को सैनिकों को और उनके परिवार वालों को ठेस पहुंचती है. तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया कि वो ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं. यहां तक की बहुत से सिंगर्स जैसे बी प्राक, मीका सिंह ने भी इस फ़िल्म पर आपत्ति जतायी है.
इंस्टाग्राम पर दिलजीत का जवाब –
इस विवाद के बीच दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर अपनी बात रखी. उन्होंने पाकिस्तान के थिएटर में Sardar Ji 3 देखने आए लोगों के कुछ वीडियोज अपनी स्टोरी पर शेयर किए, जिसमें लोग थिएटर में खड़े होकर ताली बजा रहे थे, सीटियां मार रहे थे और उनके गानों पर नाच रहे थे.
दिलजीत ने लिखा-
कला और मोहब्बत की कोई सरहद नहीं होती. हम कलाकार हैं और प्यार बांटना जानते है. उनका यही कहना है कि हमें राजनीति और कला अलग अलग रखना चाहिए.और उन्होंने अपने फैन्स से यह भी कहा की वे नफ़रत फैलाने वालों से दूर रहें.
Leave a Reply