प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द राजा साब’ 9 जनवरी 2026 को रिलीज हुई, जिसने पहले दिन भारत में 54.15 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. लेकिन ओडिशा के अशोका थिएटर में फैन्स के जश्न ने बड़ा हादसा टलने का डर पैदा कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में फैन्स को कॉन्फेटी जलााते देखा गया, जिससे लोग भड़क गए.
ओडिशा थिएटर में कॉन्फेटी पर आग
ओडिशा के अशोका थिएटर में ‘द राजा साब’ की स्क्रीनिंग के दौरान प्रभास के उत्साही फैन्स ने 25 किलो कॉन्फेटी जलाई, जो पर्दे के सामने जलती नजर आई. इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जहां फैन्स चीयर कर रहे थे लेकिन आग फैलने का खतरा साफ दिखा. नेटिजन्स ने इसे असंवेदनशील और खतरनाक बताया, क्योंकि थिएटर में आग से बड़ा हादसा हो सकता था.
सोशल मीडिया पर भड़की आलोचना
एक यूजर ने लिखा, “ये प्रभास फैन्स की मैच्योरिटी है, ऐसा मत करो, प्रभास का नाम खराब कर रहे हो”. दूसरे ने कहा, “अगर आग बढ़ जाती तो हादसा हो जाता”. कईयों ने सिनेमा एक्सपीरियंस बर्बाद करने और सेफ्टी रिस्क पर सवाल उठाए, इसे शेमफुल बर्ताव बताया.
फिल्म का बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस
फिल्म ने प्रीमियर के साथ मिलाकर पहले दिन 63.3 करोड़ का ग्रॉस कमाया, जो बाहुबली पहली फिल्म के ओपनिंग से ज्यादा है. हालांकि रिव्यूज मिक्स्ड हैं- कुछ ने प्रभास की एनर्जी और VFX की तारीफ की, तो कई ने कमजोर स्क्रिप्ट पर सवाल उठाए. संजय दत्त, निधि अग्रवाल जैसे स्टार्स के साथ मारुति निर्देशित यह हॉरर-फैंटेसी 300 करोड़ बजट वाली है.
यह भी पढ़ें – राया आया! यश टॉक्सिक का टीजर 24 घंटे में 20 करोड़ व्यूज, मुश्किल में धुरंधर


























