Advertisement

“सांप्रदायिक भेदभाव, ऐसा नहीं देखा”, रहमान के विवादित बयान इम्तियाज अली की प्रतिक्रिया

"I've never seen any communal discrimination," Imtiaz Ali reacts to Rahman's controversial statement

इम्तियाज अली ने एआर रहमान के सांप्रदायिक बयान विवाद पर खुलकर समर्थन किया है। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में भेदभाव नकारा और रहमान को सबसे प्रतिभाशाली कलाकार बताया। विवाद के बाद यह बयान बॉलीवुड में नई बहस छेड़ रहा है।

इम्तियाज अली की पूरी प्रतिक्रिया

इम्तियाज ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि फिल्म इंडस्ट्री में कोई सांप्रदायिक भेदभाव है। मैं यहां लंबे समय से हूं, लेकिन कभी ऐसा नहीं देखा।” उन्होंने रहमान के साथ अपनी पुरानी दोस्ती का जिक्र करते हुए कहा कि रहमान ने ठीक वैसा नहीं कहा जैसा सोशल मीडिया पर चित्रित किया जा रहा है। इम्तियाज ने जोर देकर कहा कि इंडस्ट्री में ऐसी कोई दुश्मनी या पूर्वाग्रह की घटना उनके नजर में नहीं आई।

एआर रहमान विवाद का पूरा बैकग्राउंड

एआर रहमान ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि पिछले 8 सालों से उनके पास ऑफर कम आ रहे हैं, शायद सांप्रदायिक कारणों या पावर शिफ्ट की वजह से। इस बयान पर कंगना रनौत ने तीखा हमला बोला, कहा कि रहमान पूर्वाग्रही हैं। सिंगर शान और जावेद अख्तर जैसे दिग्गजों ने भी आलोचना की। वहीं रहमान की बेटियों खतीजा-रहीमा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर पिता का साथ दिया।​

बॉलीवुड के अन्य रिएक्शन

रहमान ने खुद सफाई देते हुए वीडियो जारी किया, “भारत मेरा घर है, मेरा इरादा किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था।” कंगना ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ का उदाहरण देकर आरोप लगाया कि रहमान ने प्रोपेगेंडा मानकर काम करने से इंकार कर दिया। इम्तियाज का यह स्टैंड विवाद को नया मोड़ दे रहा है, क्योंकि दोनों ने ‘रॉकस्टार’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। सोशल मीडिया पर #DisagreeDontDisgrace ट्रेंड कर रहा है।​

पहलूविवरण
इम्तियाज स्टैंडभेदभाव नकारा, बयान misconstrued 
रहमान बयान8 साल कम काम, communal hint 
कंगना रिएक्शनपूर्वाग्रही, इमरजेंसी रिजेक्ट ​
बेटियों समर्थनKailas Menon पोस्ट शेयर ​
ट्रेंड#DisagreeDontDisgrace वायरल 

यह भी पढ़ें – “कहानी कुछ सुनाई, बनाई कुछ”- ‘सिकंदर’ पिटने पर रश्मिका का डायरेक्टर पर तीखा प्रहार