Advertisement

“उसका प्रेम पाकिस्तान से”, शाहरुख खान पर देवकीनंदन ठाकुर का तीखा प्रहार

"His love for Pakistan," Devkinandan Thakur's scathing attack on Shah Rukh Khan

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने शाहरुख खान की IPL टीम KKR पर निशाना साधा है। उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल करने पर सवाल उठाए हैं । विवाद IPL 2026 ऑक्शन के बाद तेज हो गया है ।

विवाद का कारण

IPL 2026 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिकॉर्ड 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जो किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी के लिए IPL का सबसे बड़ा सौदा है । इस फैसले पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने मुंबई की सभा में शाहरुख खान पर बिना नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा, “उसका प्रेम पाकिस्तान से बहुत है” और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का हवाला देते हुए मुस्तफिजुर को टीम से बाहर करने की मांग की । ठाकुर ने चेतावनी दी कि हिंदू भावनाओं की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी ।

देवकीनंदन ठाकुर के वायरल बयान की डिटेल्स

ठाकुर ने अपने अनुयायियों से कहा, “IPL में बांग्लादेशी क्रिकेटर को जगह क्यों दी गई? हिंदुओं की भावनाओं को बार-बार अनदेखा क्यों?” । वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां #IPL2026Auction, #Bangladeshi और #KKR जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं । उन्होंने KKR मालिक शाहरुख खान को “मिस्टर KKR” कहकर सीधे चुनौती दी कि खिलाड़ी को तुरंत ड्रॉप करें, वरना बहिष्कार का ऐलान करेंगे ।

सोशल मीडिया और राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

  • AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने वीडियो शेयर कर बहस छेड़ी ।
  • फैंस KKR और शाहरुख पर “हिंदू विरोधी” होने का आरोप लगा रहे ।
  • ट्विटर पर ट्रेंड: “बांग्लादेशी को IPL से बाहर करो” ।
    विवाद IPL 2026 से पहले ही गरमा गया है, अब KKR का अगला कदम सभी की नजरों में 

यह भी पढ़ें – RSS पर बन रही फिल्म में संजय दत्त के साथ ये सितारे आएंगे नजर