Advertisement

‘घर कब आओगे’, बॉर्डर 2 के गाने को 4 सिंगर्स ने दी आवाज, इस दिन होगा रिलीज

Border 2 Song 'Ghar Kab Aaoge'

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का पहला गाना ‘घर कब आओगे’ अब ऑफिशियल तौर पर दर्शकों के सामने आने की तैयारी में है। यह गाना 1997 में रिलीज हुई क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ के आइकॉनिक ट्रैक ‘संदेशे आते हैं’ का रीक्रिएटेड वर्जन है, जिसे इस बार और भी बड़े स्केल और इमोशनल टोन के साथ पेश किया जा रहा है।

चार सिंगर्स की जोरदार आवाज

इस गाने की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे एक नहीं, बल्कि चार बड़े सिंगर्स ने अपनी आवाज दी है – सोनू निगम, विशाल मिश्रा, अरिजीत सिंह और दिलजीत दोसांझ। 46 सेकंड के टीजर में चारों सिंगर्स की आवाज बारी-बारी से सुनाई देती है, जो एक तरफ सैनिकों की तड़प दिखाती है, तो दूसरी तरफ परिवार वालों के दर्द को भी उभारती है। टीजर को देखकर साफ लगता है कि मेकर्स ने इस गाने को सिर्फ रीक्रिएशन नहीं, बल्कि एक इमोशनल ट्रिब्यूट की तरह ट्रीट किया है।

संगीत और बोल की विरासत

ओरिजिनल ‘संदेशे आते हैं’ को जावेद अख्तर ने लिखा था और इसका संगीत अनु मलिक ने तैयार किया था, जो आज भी देशभक्ति गानों की लिस्ट में टॉप पर गिना जाता है। नए वर्जन ‘घर कब आओगे’ के लिए संगीतकार मिथुन ने कंपोजिशन की जिम्मेदारी संभाली है, जबकि इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। पुराने जज़्बातों को बरकरार रखते हुए, नए म्यूजिक और साउंड डिजाइन के जरिए इसे आज की ऑडियंस के हिसाब से मॉडर्न टच दिया गया है।

मेकर्स ने टीजर रिलीज के साथ ही गाने की लॉन्च डेट और प्लान भी साफ कर दिया है। ‘घर कब आओगे’ का पूरा सॉन्ग 2 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा और इसे किसी स्टूडियो इवेंट में नहीं, बल्कि राजस्थान के जैसलमेर जिले के लोंगेवाला-तनोट में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया जाएगा। यह वही इलाका है, जहां 1971 के भारत-पाक युद्ध की अहम लड़ाई लड़ी गई थी, इसलिए इस लोकेशन से गाने और फिल्म की थीम को सीधे तौर पर जोड़ा जा रहा है।

फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ नई पीढ़ी के कलाकारों की पूरी टीम नजर आएगी, जिसमें दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा और मोना सिंह शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जबकि प्रोडक्शन की कमान भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता के हाथों में है। ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और मेकर्स का इरादा इसे पहली ‘बॉर्डर’ की तरह ही एक बड़े स्तर की देशभक्ति फिल्म के रूप में पेश करने का है, जिसमें इमोशन, वॉर ड्रामा और पावरफुल म्यूजिक तीनों का जोरदार मेल देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें – 21 करोड़ मांगे तो अक्षय खन्ना पर दृश्यम के प्रोड्यूसर ने लीगल नोटिस ठोक दिया