Advertisement

सबकुछ: पंचायत की ‘रिंकी’ का असली नाम क्या है?

आजकल सोशल मीडिया पर एक नाम बहुत ज़्यादा छाया हुआ है – सान्विका. वही सान्विका जिन्होंने पंचायत वेब सीरीज में रिंकी का रोल निभाया है और वह सबके दिलों पर छा गईं हैं. उनकी नेचुरल एक्टिंग, मासूमियत और सादगी ने उन्हें भारत की नई नेशनल क्रश बना दिया है.

कहां से शुरू हुआ उनका एक्टिंग का करियर?

सान्विका का जन्म और उनकी पढ़ाई एक साधारण माहौल में हुई थी. मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली सान्विका जिनका असली नाम “पूजा सिंह” है, इन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ायी की थी लेकिन इनको 9 टू 5 जॉब नहीं रास आती थी. इन्हें कॉलेज से ही एक्टिंग का बहुत शौक था, ये अपने घरवालों से झूठ बोलकर मुंबई आयीं थीं. मुंबई में इनका सफर कॉस्ट्यूम असिस्टेंट से शुरू हुआ था, और फिर धीरे धीरे इन्होंने अपने एक्टिंग की शुरुवात छोटे छोटे ऑडिशंस और मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स से की थी. इनका सपना था कि ये स्क्रीन पर कुछ ऐसा करें जिससे लोग इन्हें याद रखें.

पंचायत वेब सीरीज से बदली ज़िंदगी:

पंचायत में इन्होंने “रिंकी” का किरदार निभाया है जो की बहुत साधारण दिखता है लेकिन यही उसकी खूबी है. रिंकी का किरदार कुछ इस तरह है, वह एक सीधी सादी सी लड़की है जो अपने गांव में अपनी ही दुनिया में मस्त रहती है. बड़ी ही ख़ूबसूरती से निभाया है इस किरदार को सान्विका ने कि दर्शक उनका असली नाम रिंकी ही मान बैठे हैं. अभिनय की बात करें तो इसमें बिलकुल नेचुरल मासूम एक्सप्रेशन देकर उन्होंने रिंकी के किरदार में जान डाल दी है.

कैसे बनी नेशनल क्रश?

बात करें तो सोशल मीडिया पर रिंकी के वीडियोज इतने वायरल हो गए हैं कि रिंकी के नाम से मीम्स, फैन पेज और इंस्टाग्राम रील्स हर कोई बनाने लग गया. उनकी एंट्री से पंचायत सीजन 3 में चार चांद लग गए, उनकी मासूमियत पर फैन्स एकदम दीवाने हो बैठे हैं. इससे पता चलता है कि दर्शकों को आज भी सादगी और सरलता भरे किरदार ही पसंद आते हैं.

क्या खासियत है सान्विका की?

उनकी सबसे बड़ी खास बात ये है कि इतना ज़्यादा पसंद किए जाने के बाद भी उन्होंने स्टारडम को खुद पर हावी नहीं होने दिया. वे रियल लाइफ में भी एकदम सरल हैं, अपने फैन्स से हर वक्त जुड़ी रहती हैं, सोशल मीडिया पर लाइव सेशन में खुलकर बात करती हैं, फैन्स के मैसेजेज का जवाब भी देती हैं और उनसे घुली मिली रहती हैं. यही कारण है जो फैन्स उनसे जुड़ते चले जा रहे हैं और उनके किरदार को इतना प्यार दे रहे हैं.

सान्विका की कहानी से हमे ये पता चलता है कि सपनों को पूरा करने के लिए जरूरी नहीं कि आप किसी प्रसिद्ध घराने से हों एक साधारण लड़की भी अपने दम पर सपनों को पूरा कर सकती है, बस जरूरत होती है सच्ची लगन और मेहनत की. सान्विका ने रिंकी के रूप में जो प्यार पाया है वो हर एक उभरते कलाकार के लिए प्रेरणा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *