Advertisement

‘घर कब आओगे’ लॉन्च पर जैसलमेर में ‘बॉर्डर 2’ टीम, सोनू निगम इमोशनल

'Border 2' team in Jaisalmer at the launch of 'Ghar Kab Aaoge', Sonu Nigam gets emotional

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के फैंस के लिए स्पेशल न्यूज! आज 2 जनवरी 2026 को राजस्थान के जैसलमेर में तनोट माता मंदिर के पास बड़ा इवेंट हो रहा है। यहां फिल्म का पहला सिंगल ‘घर कब आओगे’ लॉन्च किया जाएगा। यह गाना 1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ के मशहूर ट्रैक ‘संदेशे आते हैं’ का इमोशनल रीक्रिएटेड वर्जन है।

पूरी स्टार कास्ट मुंबई से एयरपोर्ट पर लैंड हुई। वरुण धवन और अहान शेट्टी ने साथ में पोज दिए, जबकि सोनू निगम प्रेस से बात करते हुए इमोशनल हो गए। सनी देओल प्राइवेट जेट से डायरेक्ट वेन्यू पहुंचेंगे। इवेंट भारत-पाक सीमा के नजदीक रेगिस्तान में सेट है, जो फिल्म की वॉर थीम से मैच करता है।

सोनू निगम इमोशनल हुए

एयरपोर्ट पर मीडिया ने सोनू निगम घेर लिया। गाने को लेकर सवाल पर उनकी आंखें भर आईं। उन्होंने कहा, “यह बहुत स्पेशल मोमेंट है। जवानों के घर लौटने की चाहत बयां करता गाना। 30 साल पुराने ट्रैक को दोबारा गाने का जज्बा अलग है। देशभक्ति का खून खौल जाता है।” सोनू ने बताया कि रिकॉर्डिंग के दौरान भी टीम इमोशनल हुई थी। भूषण कुमार ने भी सपोर्ट किया। यह सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एयरपोर्ट पर स्टार्स का धमाल

वरुण धवन ब्लैक हुडी में कूल दिखे, अहान शेट्टी कैजुअल जींस-टीशर्ट में। दोनों ने इकोनॉमी क्लास में सफर कर फैंस को सरप्राइज दिया। निधि दत्ता और प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी टीम में। फोटोग्राफर्स ने खूब क्लिक्स लिए। सनी देओल का इंतजार है, जो लीड रोल में हैं। लोकल फैंस ने वेलकम बोर्ड लगाए। बीएसएफ के जवान सिक्योरिटी में तैनात, कुछ स्पेशल गेस्ट्स भी बनेंगे। पूरा माहौल देशभक्ति से सराबोर।

सॉन्ग की खासियतें वायरल टीजर

टीजर पहले रिलीज हो चुका, लाखों व्यूज। मूल म्यूजिक अनु मलिक का, मिथून ने रीक्रिएट किया। बोल जावेद अख्तर-मनोज मुंतशिर। सिंगर्स: सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा, दिलजीत दोसांझ। वीडियो में रेगिस्तानी बैकग्राउंड, जवानो की स्टोरी। लाइव परफॉर्मेंस का प्लान। गाना फिल्म के इमोशनल कोर को छुएगा।

‘बॉर्डर 2’ का पूरा प्रोफाइल

1971 लॉन्गेवाला वॉर पर बेस्ड, जहां 120 भारतीयों ने 2000 पाक टैंकों को रोका। निर्देशक अनुराग सिंह। कास्ट: सनी देओल (कमांडो), वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह, सोनाम बाजवा, रणदीप हूडा स्पेशल। प्रोडक्शन टी-सीरीज। शूटिंग जैसलमेर में ऑन फ्लोर्स। रिलीज 23 जनवरी 2026, पैन इंडिया। स्वतंत्रता दिवस पर फर्स्ट पोस्टर रिलीज, सनी का फायरिंग सीन हिट। ओरिजिनल ‘बॉर्डर’ ने 40 करोड़ कमाए थे, सीक्वल ब्रेक रिकॉर्ड्स तोड़ेगा। हाइप चरम पर!

यह भी पढ़ें – थियेटर्स में फिर नजर आएँगी अनुष्का शर्मा, रणवीर के साथ करेंगी धमाल