Advertisement

थियेटर्स में फिर नजर आएँगी अनुष्का शर्मा, रणवीर के साथ करेंगी धमाल

Anushka Sharma will be seen in theatres again, will rock with Ranveer

बॉलीवुड की उन चुनिंदा जोड़ियों में रणवीर-अनुष्का हमेशा खास रहीं, जिन्होंने ‘बैंड बाजा बारात’ और ‘दिल धड़कने दो’ से फैंस का दिल जीता। 2010 में रिलीज हुई ये रोमांटिक ड्रामा अब 16 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रही है। री-रिलीज ट्रेंड (‘लक्ष्य’, ‘रंगीला’) के बीच ये फिल्म नई पीढ़ी को नॉस्टैल्जिया देगी। फैंस सोशल मीडिया पर पोस्टर्स शेयर कर उत्साहित हो रहे हैं।

16 साल बाद धमाकेदार रिटर्न

2010 की हिट फिल्म 16 जनवरी 2026 को देशभर थिएटर्स में री-रिलीज होगी। मेकर्स ने बुकिंग ओपन की घोषणा की, फर्स्ट डे हाउसफुल की उम्मीद। रणवीर को इसी फिल्म ने स्टार बनाया, अनुष्का संग केमिस्ट्री सुपरहिट। पुराने फैंस रिफ्रेशमेंट चाहते, नई जनरेशन पहली बार बड़े पर्दे पर।

मैजिकल दिल्ली शादी स्टोरी

कहानी दो महत्वाकांक्षी युवाओं रितु (अनुष्का) और बिट्टू (रणवीर) की—दिल्ली वेडिंग इंडस्ट्री में इवेंट प्लानर्स बनने का सपना। दोस्ती से प्यार, झगड़े-समझौते का हल्का-फुल्का सफर। डायलॉग्स (‘आँखों की गस्ती’, ‘बैंड बाजा’) आज भी यादगार। आम सपनों को रियल दिखाया, दर्शक खुद को जोड़ पाए। फिल्म ने रणवीर को बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड दिलाया।

री-रिलीज क्रेज का नया अध्याय

री-रिलीज ट्रेंड में ‘लक्ष्य’ (100Cr+), ‘जब वी मेट’ जैसी सफलताओं के बाद BBB परफेक्ट फिट। रणवीर-अनुष्का की केमिस्ट्री फ्रेश लगेगी। पोस्टर्स वायरल, 16 जनवरी को धमाल तय। नई ऑडियंस को 2010 का जादू, पुराने को यादें। ये री-रिलीज बॉलीवुड के गोल्डन एरा को जीवंत करेगी। 

यह भी पढ़ें – OMG 3 : अक्षय कुमार के साथ रानी मुखर्जी की धमाकेदार जोड़ी, मिड 2026 में फ्लोर पर!