Advertisement

अक्षय कुमार काफिले का भयानक एक्सीडेंट! ऑटो चालक के भाई ने लगाई फरियाद

Akshay Kumar's convoy met with a horrific accident; auto driver's brother files complaint

अक्षय कुमार के काफिले की सिक्योरिटी कार का मुंबई के जुहू में भयानक एक्सीडेंट हो गया। ऑटो रिक्शा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ, उसके भाई मोहम्मद समीर ने इलाज और मुआवजे की गुहार लगाई। सोमवार रात सिल्वर कैफे के पास चेन रिएक्शन से ऑटो पूरी तरह तबाह।

हादसे का पूरा विवरण

सोमवार रात 8-8:30 बजे अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना एयरपोर्ट से जुहू घर लौट रहे थे। काफिले में आगे उनकी SUV थी, पीछे इनोवा सिक्योरिटी कार और उसके बाद मर्सिडीज। अचानक मर्सिडीज ने इनोवा को जोरदार टक्कर मारी, जो सीधे आगे चल रहे ऑटो रिक्शा से जा टकराई। ऑटो चालक और एक यात्री कार के नीचे दब गए, जबकि रिक्शा मलबे में बदल गया। मौके पर वीडियो में क्षतिग्रस्त गाड़ियां और भयावह दृश्य साफ नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार उस समय काफिले की अगली कार में सुरक्षित थे।

घायल चालक के भाई की भावुक अपील

मोहम्मद समीर ने ANI को बताया, “मेरा भाई रिक्शा चला रहा था तभी अचानक ये हादसा हो गया। उसकी हालत बेहद गंभीर है और अस्पताल में भर्ती है। हमारा बस एक ही अनुरोध है – भाई का अच्छा इलाज कराया जाए और रिक्शे के नुकसान की भरपाई हो। हमें इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए।” समीर ने सीधे अक्षय कुमार से न्याय की उम्मीद जताई। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस जांच और लेटेस्ट अपडेट

मुंबई पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। अभी तक FIR दर्ज नहीं हुई है, लेकिन काफिले की सभी गाड़ियों के ड्राइवरों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अक्षय कुमार की टीम से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सिक्योरिटी कार पूरी तरह पलट चुकी थी, लेकिन सितारे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। घायल ऑटो चालक का इलाज जारी है, डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक बताई। सोशल मीडिया पर लोग अक्षय से त्वरित मदद की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – “सांप्रदायिक भेदभाव, ऐसा नहीं देखा”, रहमान के विवादित बयान इम्तियाज अली की प्रतिक्रिया