Advertisement

अक्षय खन्ना के भाई राहुल ने इसलिए नहीं देखी ‘Dhurandhar’, किया चौकाने वाला खुलासा

Akshay Khanna's brother Rahul did not watch 'Dhurandhar', made a shocking revelation

मुंबई। बॉलीवुड के सुल्तान अक्षय खन्ना की फिल्म धुरंधर ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। रणवीर सिंह के साथ अक्षय का रहमान डकैत अवतार सुपरहिट साबित हुआ। भारत में 775 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ की कमाई कर चुकी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा। लेकिन अक्षय के सगे बड़े भाई राहुल खन्ना ने अभी तक थिएटर में फिल्म नहीं देखी।

‘भाई ही दिखाएंगे धुरंधर, पर्सनल फैमिली व्यूइंग का इंतजार’

मिड-डे को दिए इंटरव्यू में राहुल खन्ना ने फिल्म न देखने का राज खोला। उन्होंने कहा, “मैंने धुरंधर अभी तक नहीं देखी। भाई (अक्षय) ही मुझे पर्सनली दिखाएंगे।” राहुल ने अक्षय के लुक की तारीफ करते हुए बोले, “अक्षय जो भी पहनते हैं, हमेशा शानदार लगते हैं। फिल्म में भी यकीनन कमाल के लग रहे होंगे।” यह फैमिली बॉन्डिंग का खूबसूरत पहलू दर्शाता है।

धुरंधर का रिकॉर्डतोड़ सफर: 3 करोड़ फुटफॉल, रणवीर-अक्षय की जोड़ी सुपरहिट

आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर रणवीर सिंह के एक्शन अवतार और अक्षय खन्ना के दमदार नेगेटिव रोल की वजह से हिट हुई। रिलीज के कई हफ्तों बाद भी थिएटर्स में 3 करोड़ फुटफॉल दर्ज हो चुके हैं। अक्षय का डकैत लुक सोशल मीडिया पर वायरल है। फिल्म ने क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों को इंप्रेस किया।

खान परिवार का बॉलीवुड कनेक्शन: राहुल लाइमलाइट से दूर, साक्षी असिस्टेंट डायरेक्टर

राहुल खन्ना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, लेकिन फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए रखते हैं। अक्षय के अलावा उनके छोटे भाई साक्षी खन्ना असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं। खान परिवार बॉलीवुड का टैलेंटेड फैमिली है, लेकिन ज्यादातर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। धुरंधर की सफलता पर राहुल खुश हैं।

भाइयों का खास रिश्ता: अक्षय की सफलता पर राहुल का भावुक संदेश

राहुल ने कहा कि अक्षय हमेशा अपनी फिल्मों में अलग पहचान बनाते हैं। धुरंधर को लेकर फैमिली में चर्चा चल रही है। राहुल का फिल्म न देखना भाई के साथ प्राइवेट स्क्रीनिंग का इंतजार दर्शाता है। फैंस इस फैमिली बॉन्डिंग से इंप्रेस हैं।

यह भी पढ़ें – ‘प्रोपेगेंडा डायलॉग’,’धुरंधर’ पर अनुराग कश्यप ने दिया विवादित बयान मचा बवाल