GovernmentJob: सरकारी नौकरियों में SDM (Sub-Divisional Magistrate) का पद प्रतिष्ठा, अधिकार और जिम्मेदारी के लिए जाना जाता है. UPSC या राज्य PCS परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के मन में अक्सर एक ही सवाल होता है. SDM की सैलरी कितनी होती है? आइए देखें SDM को मिलने वाली सैलरी, ग्रेड-पे, भत्ते और सुविधाओं की पूरी डिटेल.
स्कूल के बच्चों से मिट्टी ढुलवाने का Viral Video, अभिभावकों में गुस्सा
SDM कौन बनता है?
SDM मुख्य रूप से दो प्रकार से बनाए जाते हैं, UPSC के जरिए IAS कैडर में प्रारंभिक पोस्टिंग, राज्य PCS परीक्षा के जरिए State Administrative Service अधिकारी, दोनों ही स्थानों पर सैलरी का स्ट्रक्चर लगभग समान होता है, लेकिन राज्य के अनुसार भत्ता और अतिरिक्त सुविधाएं थोड़ी अलग हो सकती हैं.
UP BJP President: B L Verma तय, जानिए इनकी जाति और इनकी ताकत?
SDM की बेसिक सैलरी कितनी होती है?
SDM की पोस्ट Pay Level–10 में आती है.
बेसिक सैलरी: ₹56,100 प्रति माह, इसके ऊपर कई भत्ते जुड़ते हैं, जैसे—DA, HRA, TA आदि.
SDM को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाएं
सैलरी के अलावा SDM को कई सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं. सरकारी गाड़ी, ड्राइवर, सरकारी बंगला या टैप-क्वार्टर
मोबाइल, इंटरनेट, ऑफिस स्टाफ जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकार सुरक्षा (गनमैन), मेडिकल सुविधा, फ्यूल अलाउंस (कुछ राज्यों में).
SDM से प्रमोशन कहां तक?
SDM → ADM → DM → कमिश्नर IAS अधिकारी के रूप में शुरुआत करने वालों के लिए प्रमोशन तेज होता है.
ये भी पढ़े-Bihar के पहले मुख्यमंत्री कौन थे? जानिए


























