RailwayKnowledge: भारतीय रेलवे में अक्सर लोग टिकट चेकर (TC) और ट्रेनों के टिकट इंस्पेक्टर (TTE) को लेकर भ्रमित हो जाते हैं, दोनों ही रेलवे के महत्वपूर्ण कर्मचारी हैं, लेकिन इनके कार्य और जिम्मेदारियाँ अलग होती हैं.
पीलीभीत : अरे मुझे मत मारो मैं दारोगा हूं… !
TC (Ticket Collector) क्या है?
TC यानी टिकट कलेक्टर मुख्य रूप से लोकल या शॉर्ट डिस्टेंस ट्रेनों में काम करता है, इनका मुख्य काम होता है. यात्री से टिकट वसूलना, टिकटों की जांच करना, स्टेशन पर यात्री गाइड करना, TC आमतौर पर शॉर्ट दूरी की ट्रेनें और सबअर्बन सर्विस संभालते हैं.
TTE (Travelling Ticket Examiner) क्या है?
TTE यानी ट्रैवलिंग टिकट एग्ज़ामिनर लॉन्ग डिस्टेंस ट्रेन और एक्सप्रेस ट्रेनों में तैनात होता है, इनका कार्यक्षेत्र अधिक विस्तृत और जिम्मेदारी ज्यादा होती है। TTE का काम, पूरी ट्रेन में टिकटों की जांच, रिजर्वेशन और सीट एलोकेशन की जानकारी देना
कन्फ़्लिक्ट मैनेज करना और नियमों का पालन करवाना, ट्रेन की रिपोर्टिंग और रेलवे प्रबंधन को जानकारी देना.
इसे भी पढ़े-KnowledgeIsTips: पैराशूट में भरी जाती है कौन-सी गैस? जानिए























