Advertisement

Writer: बनना है, ये 5 गलती आज ही छोड़ दो

writer

WritingTips: आज के डिजिटल दौर में लेखक (Writer) बनना कई युवाओं का सपना है. ब्लॉग, न्यूज़ पोर्टल, सोशल मीडिया और कंटेंट प्लेटफॉर्म्स ने लेखन के नए अवसर खोले हैं, लेकिन सही दिशा के अभाव में कई लोग बीच रास्ते ही रुक जाते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, लेखक बनने की चाह रखने वालों को कुछ आम लेकिन गंभीर गलतियों से बचना चाहिए.

http://PSL ने बढ़ाई सैलरी कैप: लेकिन फिर भी IPL की सैलरी से PSL की 2 टीमें खरीद लेंगे पंत!

ये 5 गलती आज ही छोड़ दो

पहली गलती: नियमित लेखन न करना
अधिकांश नए लेखक केवल मन होने पर लिखते हैं. लेखन एक अभ्यास है, जो नियमितता से ही निखरता है, रोज न लिखना लेखन क्षमता को कमजोर करता है.

दूसरी गलती: पढ़ने से दूरी बनाना
अच्छा लेखक वही बन सकता है जो अच्छा पाठक हो. किताबें, अखबार, लेख और रिपोर्ट न पढ़ने से भाषा, शैली और विषय की समझ विकसित नहीं हो पाती.

तीसरी गलती: तुरंत सफलता की उम्मीद
कई लोग कुछ लेख लिखते ही नाम और पैसा पाने की चाह रखते हैं. वास्तविकता यह है कि लेखन में धैर्य, समय और निरंतर मेहनत जरूरी होती है.

चौथी गलती: आलोचना से डरना
आलोचना लेखन को बेहतर बनाती है. नकारात्मक प्रतिक्रिया से घबराकर लिखना छोड़ देना सबसे बड़ी भूल मानी जाती है.

पाँचवीं गलती: अपनी आवाज न ढूंढ पाना
दूसरों की नकल करते-करते लेखक अपनी मौलिकता खो देता है, अलग दृष्टिकोण और सच्ची अभिव्यक्ति ही लेखक की पहचान बनाती है.

ये भी पढ़े-LakeOfIndia: क्यों कहा जाता है इसे ‘आंसुओं की झील’?