KnowledgeIsTips: यदि आप मोटरसाइकिल या स्कूटर के शौकीन हैं, तो आपने TVS ब्रांड का नाम जरूर सुना होगा. भारत में TVS मोटर कंपनी का नाम लगभग हर सड़क पर दिखाई देता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि TVS का फुल फॉर्म क्या है और इसका इतिहास क्या है? आइए जानते हैं पूरी जानकारी.
Etah: अज्ञात वाहन की चपेट में आए बाइक सवार दो भाई, एक की दर्दनाक मौत, दुसरा गंभीर
TVS का फुल फॉर्म
TVS का फुल फॉर्म है “Thirukkurungudi Vengaram Sundram” यह नाम कंपनी के संस्थापक टी.वी. सुन्दरम के नाम से लिया गया है. टी.वी. सुन्दरम ने अपनी कंपनी की नींव लगाई और इसे भारतीय दोपहिया वाहन उद्योग में एक बड़ा ब्रांड बनाया.
TVS कंपनी का इतिहास
TVS Motors की शुरुआत 1978 में हुई थी, यह कंपनी मुख्य रूप से मोटरसाइकिल, स्कूटर और ऑटो रिक्शा का उत्पादन करती है. TVS Motors भारत के तीसरे सबसे बड़े दोपहिया निर्माता के रूप में जानी जाती है. कंपनी ने हमेशा इनोवेशन और गुणवत्ता को अपने ब्रांड की पहचान बनाया.
प्रमुख उपलब्धियां
TVS Apache और TVS Jupiter जैसे मॉडल भारत में बेहद लोकप्रिय हैं, TVS ने न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी पहचान बनाई है. कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल में भी कदम रख चुकी है.
ये भी पढ़े-KnowledgeIsTips: पैराशूट में भरी जाती है कौन-सी गैस? जानिए

























