Advertisement

NewYear: दुनिया में सबसे पहले कहां मनाया जाता है? जानिए

First Country To Celebrate New Year: अब साल 2025 खत्म होने में महज सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं. जिसके बाद साल 2026 का आगाज होगा. भारत समेत दुनियाभर के अधिकांश लोग न्यू ईयर का स्वागत जश्न मनाकर करना पसंद करते हैं. तब एक देश ऐसा होता है जहां नया साल सबसे पहले दस्तक दे चुका होता है, वहीं जब दुनिया के ज्यादातर देश 31 दिसंबर की रात नए साल की तैयारियों में जुटे होते हैं सवाल है दुनिया में सबसे पहले न्यू ईयर कहां मनाया जाता है?

SP–BSP ने मुस्लिमों को सिर्फ वोट बैंक समझा, हक नहीं दिलाया-ओमप्रकाश राजभर

दुनिया में सबसे पहले न्यू ईयर मनाने वाला देश
दुनिया में सबसे पहले न्यू ईयर मनाया जाता है प्रशांत महासागर में स्थित देश किरिबाती (Kiribati) में, किरिबाती के लाइन आइलैंड्स (Line Islands), खासकर किरितिमाती द्वीप (Kiritimati / Christmas Island), दुनिया के उन इलाकों में शामिल हैं जो सबसे पहले 1 जनवरी में प्रवेश करते हैं.

वजह क्या है?
इसका कारण है टाइम जोन किरिबाती के लाइन आइलैंड्स UTC+14 टाइम जोन में आते हैं, जो दुनिया का सबसे आगे का समय क्षेत्र माना जाता है, जब: किरिबाती में रात के 12 बजते हैं, तब भारत में लगभग शाम के 5:30 बजे होते हैं और अमेरिका के कई हिस्सों में अभी भी 31 दिसंबर की सुबह होती है.

कैसा होता है यहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन?
किरिबाती में नया साल: पटाखों और आतिशबाजी के साथ मनाया जाता है. समुद्र तटों पर पारंपरिक नृत्य और संगीत होते हैं
स्थानीय लोग इसे खुशहाली और नई शुरुआत का प्रतीक मानते हैं, दिलचस्प बात यह है कि जब किरिबाती जश्न मना रहा होता है, तब पूरी दुनिया टीवी और सोशल मीडिया पर वहीं से न्यू ईयर की पहली झलक देखती है.

ये भी पढ़े-Red Fort: कब बना, जानिए इसका इतिहास