Knowledge Tips: जंगल का राजा कहलाने वाला शेर जितना ताकतवर होता है, उसकी उम्र उतनी ही छोटी होती है. सुनकर हैरानी होती है, लेकिन यह सच है! दिखने में भले ही शेर सबसे रॉयल, सबसे दमदार और जंगल का बादशाह लगे, पर उसकी लाइफस्पैन कई दूसरे जानवरों से कम होती है.
तो आखिर शेर की उम्र होती कितनी है?
जानकारों के अनुसार जंगल में शेर की औसतन उम्र 10–14 साल होती है.
वहीं चिड़ियाघर या सुरक्षित जगह पर उसकी उम्र 18–20 साल तक पहुंच सकती है.
लेकिन नेचुरल हबिटैट में उसे कई खतरे अपनी लाइफ़ छोटा करने पर मजबूर कर देते हैं.
क्यों कहते हैं — “रॉयल लाइफ, छोटी लाइफ”?
हर दिन सर्वाइवल की लड़ाई- शेर को रोजाना बड़े शिकार की तलाश करनी पड़ती है, ताकत दिखाने के बावजूद चोटें और ऊर्जा की भारी खपत उसकी उम्र कम कर देती है.
प्रभुत्व बनाए रखने का दबाव- एक झुंड में लीडर बने रहना आसान नहीं, हर साल दूसरे नर शेरों से लड़ाई उसकी सेहत कमजोर करती है.
चोट और संक्रमण का जोखिम- लड़ाई और शिकार के दौरान लगी चोटें अक्सर गंभीर संक्रमण बन जाती हैं, जिससे वह जल्दी कमजोर होने लगता है.
भूख और सूखे का असर- लंबे समय तक भोजन न मिलना, पानी की कमी और जलवायु बदलाव के कारण उसकी ताकत जल्दी घुल जाती है.
जंगली जीवन का नियम— ‘Survival of the fittest’ जंगल में कोई मेडिकल केयर नहीं, कमजोरी या बीमारी उसे जल्दी मौत के करीब ले आती है.
शेर की लाइफ रॉयल क्यों, पर छोटी क्यों?
क्योंकि शेर ताकतवर होते हुए भी हर पल संघर्ष, लड़ाई, शिकार, और प्रभुत्व की जद्दोजहद में जीता है, उसकी शान जितनी बड़ी, उसकी उम्र उतनी छोटी, इसीलिए कहा जाता है “Lion lives like a king… but not for long.”
ये भी पढ़े-दिल्ली का सबसे पहला City कौन था? जवाब सुनकर हैरान रह जाएंगे!

























