Advertisement

Knowledge Tips: ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक भालू, जानिए

Dangerous bears in the world

World’s most dangerous bear: भालू आमतौर पर देखने में शांत और भारी शरीर वाले जानवर लगते हैं, लेकिन कुछ प्रजातियां ऐसी भी हैं जो इंसानों के लिए बेहद खतरनाक मानी जाती हैं. ये भालू न सिर्फ ताकतवर होते हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर बेहद आक्रामक भी हो सकते हैं. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में पाए जाने वाले इन भालुओं से जुड़ी घटनाएं अक्सर चौंकाने वाली होती हैं.

http://VicePresident’s: कौन-कौन सी सुरक्षा मिलती है? जानिए

ये हैं खतरनाक भालू

ग्रिज़ली भालू (Grizzly Bear)
ग्रिज़ली भालू को दुनिया के सबसे खतरनाक भालुओं में गिना जाता है, यह मुख्य रूप से उत्तर अमेरिका में पाया जाता है. इसकी ताकत, तेज पंजे और अचानक हमला करने की प्रवृत्ति इसे बेहद खतरनाक बनाती है. जंगल में इंसान से सामना होने पर यह बिना चेतावनी हमला कर सकता है.

पोलर भालू (Polar Bear)
पोलर भालू दुनिया का सबसे बड़ा मांसाहारी भालू है, यह आर्कटिक क्षेत्रों में पाया जाता है. भूख लगने पर यह इंसानों को भी शिकार समझ सकता है. पोलर भालू इंसानों से डरते नहीं, जिससे यह और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है.

स्लॉथ भालू (Sloth Bear)
भारत और दक्षिण एशिया में पाया जाने वाला स्लॉथ भालू बेहद आक्रामक माना जाता है, यह अक्सर जंगलों से सटे इलाकों में इंसानों पर हमला कर देता है. अचानक सामने आने पर इसका हमला जानलेवा साबित हो सकता है.

एशियाटिक ब्लैक भालू (Asiatic Black Bear)
इसे मून भालू भी कहा जाता है। यह एशिया के कई हिस्सों में पाया जाता है, जंगलों में बढ़ती मानवीय गतिविधियों के कारण इस भालू के हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं.

ब्राउन भालू (Brown Bear)
ब्राउन भालू यूरोप और एशिया में पाया जाता है. यह दिखने में शांत लगता है, लेकिन अपने इलाके की रक्षा करते समय बेहद हिंसक हो सकता है.

यह भी पढ़े-NewYearGift: न्यू ईयर पर माता-पिता को क्या दें? जानिए