Advertisement

Indian Army: सबसे बड़ा अफसर कौन होता है?

Indian Army Highest Officer: अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि इंडियन आर्मी का सबसे बड़ा अफसर कौन होता है, क्या Army Chief सबसे ऊपर होता है या उससे भी कोई बड़ा पद है, इसका जवाब थोड़ा विस्तार से समझना जरूरी है, क्योंकि भारतीय सेना में तीन अलग-अलग स्तरों पर “सबसे बड़ा” पद माना जाता है.

HairFallStopTrick: डॉक्टर का बताया सबसे सस्ता इलाज

इंडियन आर्मी का सबसे बड़ा अफसर कौन होता है

राष्ट्रपति – सर्वोच्च कमांडर (Supreme Commander)
भारतीय संविधान के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति तीनों सेनाओं (थल सेना, नौसेना और वायुसेना) के Supreme Commander होते हैं, राष्ट्रपति सेना के ऑपरेशनल फैसले नहीं लेते, लेकिन संवैधानिक रूप से सेना की सर्वोच्च शक्ति उनके पास होती है.

थल सेना प्रमुख (Chief of Army Staff – COAS)
Chief of Army Staff (COAS) इंडियन आर्मी के सबसे बड़े एक्टिव और ऑपरेशनल अफसर होते हैं. सेना की ट्रेनिंग, तैनाती और ऑपरेशन्स की जिम्मेदारी, सरकार को सैन्य सलाह देने में अहम भूमिका, 4-स्टार जनरल रैंक, आम बोलचाल में जब कहा जाता है “इंडियन आर्मी का सबसे बड़ा अफसर”, तो ज़्यादातर मामलों में Army Chief की ही बात होती है.

फील्ड मार्शल – सबसे ऊँची रैंक
Field Marshal इंडियन आर्मी की सबसे ऊँची रैंक होती है, यह एक सम्मानजनक (Ceremonial) पद है. आजादी के बाद केवल दो अफसरों को यह रैंक मिली, Field Marshal K.M. Cariappa, Field Marshal Sam Manekshaw, फिलहाल भारत में कोई भी एक्टिव Field Marshal नहीं है, इसलिए यह पद रोजमर्रा के कमांड में शामिल नहीं होता.

यह भी पढ़े-Russia: क्या आप जानते हैं कितने हिंदू हैं?