Indian Army girls height: Indian Army में नौकरी करने का सपना देखने वाली लड़कियों के लिए हाइट (Height Criteria) एक अहम शर्त होती है. अलग-अलग एंट्री और कैटेगरी के अनुसार आर्मी में लड़कियों की न्यूनतम लंबाई तय की गई है. अगर आप भी सेना में भर्ती की तैयारी कर रही हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है.
Indian Army में लड़कियों की न्यूनतम हाइट
सामान्य वर्ग (General Category)
न्यूनतम हाइट: 152 सेमी
पहाड़ी / नॉर्थ ईस्ट / गोरखा क्षेत्र
न्यूनतम हाइट: 147 सेमी, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों की उम्मीदवारों को हाइट में छूट (Relaxation) दी जाती है.
अलग-अलग एंट्री में हाइट का नियम
Officer Entry (NDA, CDS, OTA – Women)
Minimum Height: 152 सेमी, मेडिकल जांच में शरीर का अनुपात (Body Proportion) सही होना जरूरी.
Army Nursing Assistant / Military Nursing Service (MNS)
Minimum Height: 152 सेमी, कुछ कैटेगरी में 147 सेमी तक छूट.
Technical & Non-Technical Entries
ज्यादातर मामलों में 152 सेमी अनिवार्य, क्या हाइट कम होने पर Army में मौका नहीं मिलता, विशेष श्रेणियों (जैसे पहाड़ी क्षेत्र) की उम्मीदवारों को छूट मिलती है, लेकिन सामान्य वर्ग में हाइट से समझौता नहीं किया जाता. मेडिकल टेस्ट में हाइट के साथ-साथ वजन और चेस्ट प्रोपोर्शन भी जांचा जाता है.
अन्य सलाह
फॉर्म भरने से पहले Official Notification जरूर पढ़ें, मेडिकल मानकों की तैयारी पहले से करें, अफवाहों पर नहीं, सिर्फ सरकारी नियमों पर भरोसा करें.
ये भी पढ़े- जानिए, CV और Resume में क्या अंतर होता है?

























