Advertisement

India: सीजेआई कितने साल में रिटायर होते हैं? जानिए

Chief Justice of India retirement age: भारत में Chief Justice of India (CJI) की नियुक्ति और रिटायरमेंट का नियम संविधान में स्पष्ट रूप से तय है. CJI वे न्यायाधीश होते हैं जो सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के सबसे वरिष्ठ जज के रूप में कार्य करते हैं, लेकिन उनका समय सीमा योग्यता और उम्र पर आधारित होती है.

भोजपुर: बाढ़ से बचाव के सपने से जन्मी अनोखी पहल, जिसे देखने पहुंचे मुख्य सचिव

रिटायरमेंट उम्र क्या है?
संविधान के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के सभी न्यायाधीश, जिसमें CJI भी शामिल हैं, 65 वर्ष की आयु पूरी होने पर रिटायर हो जाते हैं, यह नियम Article 124 में निर्दिष्ट होता है. मतलब यह है कि CJI का कार्यकाल सालों में तय नहीं, बल्कि उम्र 65 वर्ष तक का होता है. जब कोई जज 65 साल के हो जाता है, तो वह तुरंत सेवा से रिटायर हो जाता है.

कार्यकाल (Tenure) कितना होता है?
CJI के कार्यकाल की लंबाई उस समय पर निर्भर करती है जब वे पद ग्रहण करते हैं, इसलिए अलग-अलग CJI का कार्यकाल अलग अलग होता है.

औसत Tenure क्या है?
विश्लेषण बताते हैं कि CJI का औसत कार्यकाल लगभग 1.5 साल (18 महीने) के आसपास रहता है, क्योंकि वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति होती है और अक्सर नियुक्ति के समय वे पहले से ही 60 + की उम्र में होते हैं.

ये भी पढ़े-Rajaai: को इंग्लिश में क्या कहते हैं? जानिए