Advertisement

LLB: बाद सुप्रीम कोर्ट के वकील कैसे बनें?

LawStudents: देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में वकालत करना हर लॉ स्टूडेंट का सपना होता है, लेकिन केवल LLB कर लेना ही काफी नहीं होता. सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने के लिए कुछ खास योग्यता और कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करनी पड़ती हैं, आइए जानते हैं कि LLB के बाद Supreme Court Lawyer कैसे बन सकते हैं.

http://‘घर कब आओगे’ लॉन्च पर जैसलमेर में ‘बॉर्डर 2’ टीम, सोनू निगम इमोशनल

स्टेप 1: मान्यता प्राप्त कॉलेज से LLB करें
3 साल या 5 साल की LLB डिग्री, कॉलेज Bar Council of India (BCI) से मान्यता प्राप्त होना चाहिए.

स्टेप 2: All India Bar Examination (AIBE) पास करें
LLB के बाद AIBE परीक्षा पास करना अनिवार्य, यह परीक्षा पास करने पर मिलता है, Certificate of Practice (COP), इसके बिना किसी भी कोर्ट में वकालत नहीं कर सकते.

स्टेप 3: State Bar Council में रजिस्ट्रेशन
जिस राज्य से प्रैक्टिस शुरू करनी है, वहां की State Bar Council में नामांकन, इसके बाद आप District Court / High Court में प्रैक्टिस कर सकते हैं.

स्टेप 4: 1 साल की ट्रेनिंग (Advocate-on-Record के लिए)
सुप्रीम कोर्ट में सीधे केस फाइल करने के लिए बनना होता है. Advocate-on-Record (AOR) इसके लिए कम से कम 1 साल AOR के अंडर ट्रेनिंग, सुप्रीम कोर्ट की प्रक्रियाओं की प्रैक्टिकल नॉलेज.

स्टेप 5: Advocate-on-Record (AOR) परीक्षा
यह परीक्षा Supreme Court of India द्वारा कराई जाती है. विषय Supreme Court Practice & Procedure, Drafting, Professional Ethics, Case Law, परीक्षा पास करने के बाद आप बन जाते हैं Supreme Court Advocate.

क्या बिना AOR बने सुप्रीम कोर्ट में बहस कर सकते हैं?
हां, लेकिन केस फाइल केवल AOR ही कर सकता है, बहस (Arguments) सीनियर या अन्य वकील कर सकते हैं.

Supreme Court Lawyer की सैलरी कितनी होती है?
शुरुआती कमाई ₹50,000 – ₹1 लाख प्रति माह, वहीं अनुभव बढ़ने पर ₹5 लाख से ₹10 लाख+ प्रति माह, सीनियर एडवोकेट्स की फीस लाखों प्रति केस होती है.

Supreme Court Lawyer बनने के फायदे
देश के सबसे बड़े केस, नाम और प्रतिष्ठा, हाई इनकम, कानूनी करियर की ऊंची पहचान.

ये भी पढ़े-Knowledge Tips: बिहार बोर्ड का फुल फॉर्म क्या है?