Advertisement

डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर बनने के लिए कितनी education जरूरी है?

AI

CareerGuide: डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर (District Collector) भारत के सबसे प्रतिष्ठित पदों में से एक है. यह पद आम तौर पर IAS (Indian Administrative Service) अधिकारियों के लिए आरक्षित होता है, लेकिन सवाल यह उठता है कि इस ऊँचे पद पर पहुँचने के लिए कितनी पढ़ाई और तैयारी की आवश्यकता होती है.

खूबसूरती से खतरे तक: कुशीनगर का पनियहवा पुल बना Selfieऔर Stunt Point

कितनी पढ़ाई जरूरी है

शिक्षा की मूल आवश्यकता
डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर बनने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक (Graduation) स्तर की होनी चाहिए, किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री मान्य है, सरकारी नियम के अनुसार 21 वर्ष की आयु से लेकर 32 वर्ष तक उम्मीदवार IAS परीक्षा में बैठ सकते हैं.

UPSC परीक्षा की तैयारी
IAS बनने के लिए UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा पास करनी होती है, इस परीक्षा में मुख्य रूप से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Prelims), मुख्य परीक्षा (Mains) और इंटरव्यू (Personality Test) शामिल हैं, उम्मीदवार को इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र और सामान्य ज्ञान जैसे विषयों की गहन पढ़ाई करनी होती है.

पढ़ाई की अवधि
सामान्यतः स्नातक के बाद IAS की तैयारी 1–3 साल में पूरी की जा सकती है, कुछ उम्मीदवार तैयारी में 5 साल या उससे अधिक समय भी देते हैं, खासकर अगर यह उनका पहला प्रयास है.

अतिरिक्त कौशल और गुण
डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर बनने के लिए सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि कुछ व्यक्तिगत गुण भी जरूरी हैं. नेतृत्व क्षमता (Leadership Skills), समस्या सुलझाने की क्षमता (Problem Solving Skills), निर्णय लेने की क्षमता (Decision Making Skills), लोगों के साथ व्यवहार और संवाद कौशल. (Communication Skills)

इसे भी पढ़े-दुनिया का सबसे खारा Water, आखिर क्यों है इतना अलग?