Advertisement

Pilot: 12वीं के बाद कितने साल में बन जाते हैं? जानिए

Pilot career after 12th

Pilot career after 12th: पायलट बनना लाखों युवाओं का सपना होता है, अक्सर 12वीं पास करने के बाद छात्रों के मन में सवाल आता है कि पायलट बनने में कितने साल लगते हैं और इसके लिए कौन-सी प्रक्रिया अपनानी होती है. विशेषज्ञों के अनुसार, अगर सही योजना और तैयारी हो तो 12वीं के बाद पायलट बनने का सफर ज्यादा लंबा नहीं होता.

टी20 WC 2026 जीत की मन्नत, सूर्यकुमार ने पत्नी देविशा संग किए के तिरुपति दर्शन

12वीं के बाद पायलट बनने के लिए योग्यता
12वीं Physics और Mathematics के साथ पास होना जरूरी, न्यूनतम उम्र आमतौर पर 17–18 वर्ष, मेडिकल फिटनेस (DGCA क्लास-1 और क्लास-2 मेडिकल).

कितने साल में बनते हैं पायलट?
कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) लेने में औसतन, 18 महीने से 2 साल का समय लगता है, कुछ मामलों में ट्रेनिंग, फ्लाइंग ऑवर्स और परीक्षाओं के कारण, 2.5 से 3 साल भी लग सकते हैं.

ट्रेनिंग में क्या-क्या शामिल होता है?
ग्राउंड क्लासेज, कम से कम 200 फ्लाइंग ऑवर्स, लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षाएं, मेडिकल और लाइसेंसिंग प्रक्रिया.

एयरलाइन पायलट बनने में कितना समय?
CPL मिलने के बाद एयरलाइन की टाइप रेटिंग और सेलेक्शन प्रोसेस में, 6 महीने से 1 साल का अतिरिक्त समय लग सकता है, इस तरह 12वीं के बाद करीब 2 से 3 साल में युवा पायलट बनने के काबिल हो जाते हैं.

यह भी पढ़े-Knowledge Tips: ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक भालू, जानिए