Advertisement

‘Ladakh’ नाम कहां से आया, क्या आप जानते हैं

LadakhHistory: हिमालय की गोद में बसा लद्दाख अपनी खूबसूरत वादियों, बर्फीले पहाड़ों और अनोखी संस्कृति के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ‘लद्दाख’ नाम की उत्पत्ति कहां से हुई और इसके पीछे क्या ऐतिहासिक अर्थ छिपा है. आइए जानते हैं इस नाम से जुड़ा इतिहास.

http://NewYear2026: ये 5 रेजोल्यूशन अपनाए तो Stress हमेशा के लिए खत्म!

‘लद्दाख’ नाम की उत्पत्ति
इतिहासकारों के अनुसार, ‘लद्दाख’ शब्द तिब्बती भाषा से आया है, तिब्बती शब्द “ला” का अर्थ होता है पहाड़ी दर्रा (Mountain Pass) और “दाख/डाक्स” का अर्थ होता है देश या भूमि, इस तरह लद्दाख का मतलब हुआ “पहाड़ी दर्रों की भूमि” (Land of High Passes).

क्यों पड़ा यह नाम?
लद्दाख क्षेत्र भौगोलिक रूप से बेहद ऊंचाई पर स्थित है और यहां कई ऊंचे पहाड़ी दर्रे, दुर्गम रास्ते और हिमालय व काराकोरम की पर्वत श्रृंखलाएं मौजूद हैं, इसी वजह से प्राचीन काल में व्यापारियों और यात्रियों ने इस क्षेत्र को “Land of High Passes” कहना शुरू किया, जो समय के साथ लद्दाख कहलाने लगा.

इतिहास और संस्कृति से जुड़ा नाम
इतिहास में लद्दाख को “मैरी-युल” (Maryul) यानी लाल देश और “लिटिल तिब्बत” के नाम से भी जाना गया.यह नाम इसकी तिब्बती संस्कृति, बौद्ध धर्म और जीवनशैली को दर्शाते हैं.

आज का लद्दाख
आज लद्दाख भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है और अपनी रणनीतिक स्थिति, समृद्ध संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता के कारण बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.

ये भी पढ़े-Indian Army: सबसे बड़ा अफसर कौन होता है?