CareerGuidance: 12वीं पास करने के बाद आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र अक्सर सोच में पड़ जाते हैं कि उनके लिए कौन सा कोर्स सही रहेगा और कौन सा करियर विकल्प बेहतर है. अगर आप भी आर्ट्स के छात्र हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए 2026 के टॉप कोर्स और करियर ऑप्शन्स की जानकारी लेकर आए है.
राजा साब देखने गए प्रभास के फैंस ने थिएटर में लगा दी आग, मचा बवाल
आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट कोर्स
1. बैचलर ऑफ आर्ट्स (B.A.)– B.A. सबसे बेसिक और सबसे पॉपुलर कोर्स है. इसमें आप हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन जैसी विषयों का चुनाव कर सकते हैं.
Career Options: शिक्षक/व्याख्याता, विषय लेखक, सिविल सेवा, शोधकर्ता
2. जर्नलिज़्म और मास कम्युनिकेशन- अगर आपकी रुचि लिखाई, मीडिया, रिपोर्टिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स में है, तो यह कोर्स बेस्ट है.
Career Options: पत्रकार, न्यूज एंकर, जनसंपर्क अधिकारी, डिजिटल कंटेंट क्रिएटर।
3. Psychology / साइकोलॉजी– मनुष्य के व्यवहार और मानसिक स्वास्थ्य में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए Psychology सबसे उपयुक्त कोर्स है.
Career Options: Clinical Psychologist, Counselor / Therapist, HR Specialist, Research Analyst.
4. Fashion Designing- क्रिएटिविटी और स्टाइल में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए Fashion Designing का कोर्स 2026 में ट्रेंडिंग है.
Career Options: फैशन डिज़ाइनर, स्टाइलिस्ट, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर, टेक्सटाइल डिज़ाइनर.
5. Fine Arts / Applied Arts- Painting, Sketching, Sculpture और Digital Arts में टैलेंट रखने वाले छात्र Fine Arts या Applied Arts कर सकते हैं.
Career Options: Illustrator / Animator, Art Teacher, Exhibition Artist, Graphic Designer.
6. Hotel Management / Hospitality- अगर आप ग्राहक सेवा और प्रबंधन में करियर बनाना चाहते हैं, तो Hotel Management एक बेहतरीन ऑप्शन है.
Career Options: Hotel Manager, Event Planner, Food & Beverage Manager, Travel Consultant.
7. Bachelor of Social Work (BSW) समाज सेवा और समाज सुधार में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए BSW सबसे सही कोर्स है.
Career Options: Social Worker, NGO Executive, Community Development Officer, Counselor.
8. Animation and Multimedia– डिजिटल मीडिया और क्रिएटिव वीडियो कंटेंट बनाने का शौक रखने वाले छात्रों के लिए Animation & Multimedia कोर्स ट्रेंड में है.
Career Options: Animator, Video Editor, VFX Artist, Graphic Designer.
इसे भी पढ़े-Krishna River: भारत की हीरा नदी क्यों कहलाती है?


























