Advertisement

झाड़ू लगाने में ये गलतियां करने से घर में धन-संपत्ति की कमी हो सकती है

झाड़ू लगाने में ये गलतियां

घर की सफाई करना हर किसी के लिए जरूरी होता है, लेकिन हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में झाड़ू लगाने के कुछ नियम बताए गए हैं जिन्हें अनदेखा करना मां लक्ष्मी की कृपा पर असर डाल सकता है. अगर झाड़ू लगाने में गलतियां हो जाएं, तो माना जाता है कि घर से धन और संपत्ति निकल सकती है.

झाड़ू से जुड़ी प्रमुख गलतियां

रात में झाड़ू लगाना
रात के समय झाड़ू लगाना अशुभ माना जाता है, ऐसा करने से घर की सकारात्मक ऊर्जा और धन की कमी हो सकती है.

घर में उल्टा झाड़ू रखना
झाड़ू को उल्टा या खड़ा करके रखना भी अशुभ है. इसे हमेशा दीवार के सहारे और सही दिशा में रखें.

झाड़ू से मकड़ी का जाल साफ करना
मकड़ी के जाल को झाड़ू से साफ करना घर में धन के प्रवाह को रोक सकता है, इसे सावधानी से हटाना चाहिए.

झाड़ू को बिखेरकर रखना
झाड़ू को जमीन पर बिखेरकर रखना अशुभ माना जाता है, इससे घर में अशांति और धन की हानि हो सकती है.

झाड़ू लगाते समय अपशब्द बोलना
झाड़ू लगाते समय नकारात्मक शब्द या गाली-गलौज करना घर में नकारात्मक ऊर्जा लाता है और लक्ष्मी जी की कृपा कम होती है.

    झाड़ू लगाने के सही तरीके
    दिन में साफ-सफाई करें और रात को नहीं, झाड़ू हमेशा दीवार के सहारे रखें, मकड़ी का जाल सावधानीपूर्वक हटाएं,
    झाड़ू को बिखेरकर न रखें, साफ-सफाई करते समय सकारात्मक और शुभ विचार रखें.

    इसे भी पढ़े- मोरपंख रखने से मिलती है आर्थिक समृद्धि और घर में शांति – जानें सही जगह और तरीका