Advertisement

Vastu Tips: घर में एक ही भगवान की 2–3 मूर्तियां? जानिए क्या यह पाप है या पुण्य!

Multiple idols of the same god: हिंदू धर्म में घर के मंदिर को अत्यंत पवित्र स्थान माना गया है, यहां भगवान की मूर्ति केवल आस्था का प्रतीक नहीं होती, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र भी होती है. ऐसे में अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या घर में एक ही भगवान की 2–3 मूर्तियां रखना सही है या यह अशुभ माना जाता है? आइए जानते हैं इस विषय पर हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र क्या कहते हैं.

Lakhisarai: सहकारिता मंत्री ने उलेन मेला का किया उद्घाटन, 500 गरीबों में बांटे कंबल!

हिंदू धर्म क्या कहता है?
हिंदू धर्म के अनुसार, भगवान सर्वत्र हैं और मूर्ति उनकी उपासना का माध्यम मात्र है। शास्त्रों में कहीं भी यह नहीं कहा गया कि एक ही भगवान की एक से अधिक मूर्तियां रखना पाप है. हालांकि, यह जरूर माना गया है कि पूजा में भाव और नियमों का पालन सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है, यदि कई मूर्तियां रखने से पूजा में भ्रम, लापरवाही या अनादर की स्थिति बनती है, तो इसे उचित नहीं माना जाता.

वास्तु शास्त्र की क्या राय है?
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर में बहुत अधिक मूर्तियां नहीं होनी चाहिए. एक ही भगवान की 2–3 मूर्तियां रखना वास्तु दोष नहीं है, लेकिन मंदिर में भीड़ जैसी स्थिति से बचना चाहिए. कहा जाता है कि बहुत सारी मूर्तियां होने से पूजा का फोकस टूटता है, जिससे मानसिक अशांति हो सकती है. वास्तु विशेषज्ञों की मानें तो एक ही भगवान की एक मुख्य मूर्ति होनी चाहिए, बाकी मूर्तियां सजावटी या संग्रह की बजाय किसी और को दान कर देना बेहतर माना जाता है.

क्या इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ता है?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मूर्तियों की संख्या से अधिक महत्वपूर्ण है. नियमित पूजा, साफ-सफाई, श्रद्धा और सम्मान. यदि मूर्तियां टूटी हों, खंडित हों या उनकी सही तरीके से पूजा न हो रही हो, तो इसे अशुभ माना जाता है, ऐसी स्थिति में मूर्तियों को घर में रखने की बजाय सम्मानपूर्वक विसर्जन करना उचित होता है.

तो क्या यह पाप है या पुण्य?
एक ही भगवान की 2–3 मूर्तियां रखना न तो पाप है और न ही अपने आप में पुण्य. यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि आप उनकी पूजा कैसे करते हैं. मंदिर में अनुशासन और पवित्रता है या नहीं. मूर्तियों के प्रति श्रद्धा बनी हुई है या नहीं.

यह भी पढ़े-BlackColorInauspicious: काला रंग क्यों माना जाता है नकारात्मक? पूजा और त्योहारों से जुड़ा रहस्य