Advertisement

घर में बिल्ली रखने से होती है पॉजिटिव एनर्जी या नेगेटिविटी?

आजकल लोग पालतू जानवरों को परिवार का हिस्सा मानते हैं, कुत्ते और तोते की तरह ही बिल्ली भी घरों में तेजी से अपनाई जा रही है. लेकिन सवाल यह है कि क्या बिल्ली पालने से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है या यह किसी तरह की नेगेटिविटी को जन्म देती है? आइए जानते हैं इसके फायदे, नुकसान और मान्यताओं के बारे में.

बिल्ली पालने के फायदे

स्ट्रेस कम करती है- रिसर्च के मुताबिक, बिल्ली के साथ समय बिताने से तनाव और ब्लड प्रेशर कम होता है.
साथ देती है– अकेलेपन से जूझ रहे लोगों के लिए बिल्ली एक प्यारा साथी बन सकती है.
नेगेटिव एनर्जी को दूर करती है– ज्योतिषीय मान्यता है कि बिल्ली घर से नकारात्मक शक्तियों को बाहर निकाल देती है.
बच्चों में केयरिंग नेचर बढ़ाती है– बच्चे जब बिल्ली के साथ रहते हैं तो उनमें जिम्मेदारी और प्यार की भावना मजबूत होती है.

बिल्ली पालने के नुकसान

एलर्जी और इन्फेक्शन का खतरा – जिन लोगों को फर से एलर्जी है, उन्हें बिल्ली पालने में परेशानी हो सकती है.
गर्भवती महिलाओं के लिए सावधानी – एक्सपर्ट्स का मानना है कि बिल्ली से टॉक्सोप्लाज्मोसिस इंफेक्शन फैल सकता है, इसलिए गर्भवती महिलाओं को ज्यादा सतर्क रहना चाहिए.
घर की साफ-सफाई पर असर – बिल्ली के बाल और उनकी आदतें कभी-कभी गंदगी फैला सकती हैं.
पॉजिटिव या नेगेटिव मान्यताएं – कुछ लोग मानते हैं कि बिल्ली घर में अशुभ होती है, खासकर अगर वह बार-बार रास्ता काटे, जबकि कई संस्कृतियों में इसे शुभ संकेत माना जाता है.

ज्योतिष और मान्यता
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष के अनुसार, बिल्ली घर में नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित कर लेती है और घर को सुरक्षित बनाती है. वहीं, कुछ पुराने रीति-रिवाजों में बिल्ली को अशुभ भी माना जाता है, खासकर जब वह काली हो.