Advertisement

तुलसी के पास भूलकर भी न रखें ये वस्तुएं, वरना हो जाएंगे कंगाल

तुलसी के पास भूलकर भी न रखें ये वस्तुएं

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा अत्यंत पवित्र माना जाता है. इसे माता तुलसी का स्वरूप कहा गया है और घर के आंगन या बालकनी में तुलसी का होना शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि तुलसी माता के बिना पूजा अधूरी रहती है और यह घर में सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखती है, लेकिन वास्तु और धर्मशास्त्र में तुलसी के पास कुछ वस्तुएं रखना अशुभ माना गया है. कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है और देवी-देवताओं की कृपा भी कम हो जाती है.

तुलसी के पास न रखें ये वस्तुएं

झाड़ू या कूड़ा- तुलसी के पास कभी भी झाड़ू या कूड़ा रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, यह घर में दरिद्रता और कलह का कारण बन सकता है.

लोहे या जूते-चप्पल- जूते-चप्पल या लोहे की चीजें तुलसी के पास रखना अशुभ माना जाता है, इससे तुलसी माता नाराज होती हैं और परिवार की प्रगति में बाधा आती है.

गंदे बर्तन- गंदे बर्तनों को तुलसी के पास भूलकर भी न रखें, यह वास्तु दोष के साथ-साथ धार्मिक दृष्टि से भी अशुद्ध माना जाता है.

कांटे या सूखे पत्ते- तुलसी के आसपास कांटे या सूखी पत्तियां रखना अशुभ माना गया है, इससे घर का वातावरण नकारात्मक हो जाता है.

    तुलसी का सही पूजन करने से लाभ
    रोज तुलसी को जल अर्पित करें और दीपक जलाएं, तुलसी के पास साफ-सफाई बनाए रखें, तुलसी के पास केवल धार्मिक और पवित्र वस्तुएं जैसे दीपक, जल, धूप आदि ही रखें, धार्मिक मान्यता है कि तुलसी का पौधा घर में लक्ष्मी का वास कराता है. इसलिए अगर आप सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा चाहते हैं तो तुलसी माता का सम्मान करें और उनके पास अशुभ वस्तुएं न रखें.

    ये भी पढ़ें: दरवाजे की तरफ पैर करके सोते हैं तो हो सकता है भारी नुकसान – जानें असली वजह