Guru Ravidas Jayanti date: हर वर्ष संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाती है, यह पर्व माघ मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. वर्ष 2026 में रविदास जयंती को लेकर लोगों में तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में आइए जानते हैं रविदास जयंती 2026 की सही तारीख और महत्व.
अपने ही हीरो का किया गेम खराब! शाहरुख़ की किंग का इस फिल्म से होगा क्लैश
रविदास जयंती 2026 की तारीख
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 1 फरवरी 2026 को सुबह लगभग 5:52 बजे होगी, जो 2 फरवरी 2026 को सुबह लगभग 3:38 बजे तक रहेगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्योदय वाली तिथि को पर्व मनाया जाता है, इसलिए रविदास जयंती 1 फरवरी 2026 (रविवार) को मनाई जाएगी.
क्यों मनाई जाती है रविदास जयंती
गुरु रविदास जी को भक्ति आंदोलन के महान संतों में गिना जाता है. उन्होंने समाज में जाति-भेद, ऊंच-नीच और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई और मानव समानता, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया, उनके दोहे और भजन आज भी समाज को सही दिशा दिखाते हैं.
कैसे मनाई जाती है रविदास जयंती
इस दिन देशभर में भजन-कीर्तन और प्रभात फेरी निकाली जाती है, गुरुद्वारों और मंदिरों में विशेष आयोजन होते हैं
लंगर और सेवा कार्य किए जाते हैं. गुरु रविदास जी की शिक्षाओं पर संगोष्ठियां आयोजित की जाती हैं.
रविदास जयंती का सामाजिक महत्व
रविदास जयंती केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक समानता और मानवता का संदेश देने वाला दिन भी है. गुरु रविदास जी का सपना था एक ऐसा समाज, जहां कोई भेदभाव न हो और सभी समान हों.
इसे भी पढ़े-http://BasantPanchami2026: ये नाम रखने से मां सरस्वती की कृपा होगी आपके बच्चों पर!


























