Advertisement

ShivlingPujaRules: इन 5 चीजों से दूर रहें सोमवार की शिव पूजा में

Shiva worship on Monday

Monday Shiv Puja: सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है, इस दिन श्रद्धालु शिवलिंग पर जल, दूध और बिल्वपत्र अर्पित कर शिव कृपा पाने की कामना करते हैं. लेकिन शास्त्रों और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सोमवार की शिव पूजा में कुछ बातों का ध्यान न रखा जाए तो पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता. आइए जानते हैं वे 5 चीजें जिनसे सोमवार को शिव पूजा के दौरान दूर रहना चाहिए.

LLB: बाद सुप्रीम कोर्ट के वकील कैसे बनें?

शिव पूजा में इन 5 चीजों से दूर रहें

1. तुलसी के पत्ते
भगवान शिव की पूजा में तुलसी के पत्ते चढ़ाना वर्जित माना गया है, धार्मिक मान्यता के अनुसार तुलसी माता विष्णु जी को प्रिय हैं, इसलिए शिवलिंग पर इन्हें अर्पित नहीं किया जाता.

2. केतकी का फूल
शिव पुराण के अनुसार केतकी का फूल भगवान शिव की पूजा में निषिद्ध है. कथा के अनुसार केतकी ने असत्य का साथ दिया था, इसलिए शिव पूजा में इसका प्रयोग नहीं किया जाता.

3. टूटा या खंडित बिल्वपत्र
सोमवार की पूजा में बिल्वपत्र का विशेष महत्व होता है, लेकिन टूटा, फटा या कीड़े लगा बिल्वपत्र चढ़ाना अशुभ माना जाता है. हमेशा तीन पत्तियों वाला, ताजा और साफ बिल्वपत्र ही अर्पित करें.

4. शंख से जल अर्पित करना
शिवलिंग पर शंख से जल या दूध चढ़ाना वर्जित माना गया है, धार्मिक मान्यता के अनुसार शंख विष्णु जी से जुड़ा है, इसलिए शिव अभिषेक में इसका प्रयोग नहीं किया जाता.

5. बासी फूल और प्रसाद
भगवान शिव को ताजे फूल और शुद्ध सामग्री अर्पित करनी चाहिए. बासी फूल, पुराना दूध या बासी प्रसाद चढ़ाने से पूजा का पुण्य नहीं मिलता.

सोमवार की शिव पूजा में क्या करें
शिवलिंग पर स्वच्छ जल से अभिषेक करें, बिल्वपत्र, सफेद फूल और धतूरा अर्पित करें, “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें
पूजा के बाद प्रसाद श्रद्धा से ग्रहण करें.

यह भी पढ़े-6 या 7 January: कब है सकट चौथ और क्यों रखा जाता है यह व्रत?