Ganesh Ji Favourite Bhog: माघ महीने की कृष्ण चतुर्थी को मनाई जाने वाली सकट चौथ का विशेष महत्व है, इस दिन भगवान गणेश और माता सकट की पूजा कर संतान की लंबी उम्र, सुख और संकटों से रक्षा की कामना की जाती है. लेकिन अक्सर भक्तों के मन में सवाल रहता है कि सकट चौथ पर गणेश जी को कौन-सा भोग चढ़ाना सबसे श्रेष्ठ और फलदायी माना जाता है.
Bulandshahr : जमीन विवाद में पूर्व विधायक के भतीजे की गोली मारकर हत्या, भाई घायल
सकट चौथ पर गणेश जी को प्रिय भोग
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सकट चौथ पर तिल से बने भोग भगवान गणेश को अत्यंत प्रिय होते हैं.
तिल के लड्डू (तिलकुट)– सकट चौथ का सबसे मुख्य और शुभ भोग, तिल शनि दोष और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है, संतान की रक्षा और स्वास्थ्य के लिए विशेष फलदायी माना जाता है.
मोदक– भगवान गणेश का प्रियतम भोग, यदि तिल का मोदक हो तो इसे और अधिक शुभ माना जाता है.
गुड़– तिल के साथ गुड़ का प्रयोग करने से पूजा पूर्ण मानी जाती है, घर में मिठास और समृद्धि का प्रतीक.
चना या चने की दाल- कई स्थानों पर चने का भोग लगाने की परंपरा, यह साधारण लेकिन स्वीकार्य प्रसाद माना जाता है.
क्यों खास है तिल का भोग?
सकट चौथ माघ महीने में पड़ती है, जब ठंड का प्रभाव अधिक होता है. आयुर्वेद और धर्म दोनों के अनुसार तिल शरीर को गर्मी देता है, नकारात्मक ग्रह प्रभाव को शांत करता है, पूजा में तिल का प्रयोग विशेष पुण्य प्रदान करता है, इसी कारण सकट चौथ को कई जगह “तिल चौथ” भी कहा जाता है.
भोग चढ़ाने का सही समय
दिन में उपवास रखें, शाम को गणेश जी और माता सकट की पूजा करें, चंद्र दर्शन के बाद भोग अर्पित कर व्रत खोलें.
इसे भी पढ़े- ShivlingPujaRules: इन 5 चीजों से दूर रहें सोमवार की शिव पूजा में


























