Advertisement

KumbhMela2026: आज से शुरू हुआ कुंभ, जानिए क्या है खास और क्यों है इतना पवित्र

Beginning of kumbh festival: हिंदू पंचांग में माघ का माह अत्यंत पावन और पुण्यदायी माना गया है. आज से कुंभ पर्व की शुरुआत मानी जा रही है, देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु पवित्र नदियों के तट पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. कुंभ केवल एक मेला नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, सनातन परंपरा और आध्यात्मिक चेतना का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाता है.

सपा नेता पर मारपीट : करणी सेना सचिव हिरासत में!

कुंभ इतना पवित्र क्यों माना जाता है?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, समुद्र मंथन के समय अमृत कलश से अमृत की कुछ बूंदें जिन स्थानों पर गिरीं, वहीं कुंभ का आयोजन होता है, इसी कारण कुंभ को मोक्षदायी पर्व कहा जाता है. मान्यता है कि कुंभ में किया गया स्नान पापों का नाश करता है, आत्मा को शुद्ध करता है, मोक्ष की राह खोलता है.

कुंभ में क्या है खास?
पवित्र स्नान का महत्व– कुंभ के दौरान गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम या अन्य पवित्र नदियों में स्नान को अत्यंत फलदायी माना जाता है.

साधु-संतों का संगम- कुंभ में, नागा साधु, अखाड़े, सन्यासी और योगी एकत्र होते हैं, जो इसे आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बनाते हैं.

धर्म, योग और ज्ञान का प्रचार- कुंभ में प्रवचन, योग शिविर, ध्यान और भजन-कीर्तन के माध्यम से धार्मिक जागरूकता फैलाई जाती है.

श्रद्धालुओं के लिए जरूरी बातें
पवित्रता और संयम बनाए रखें, नियमों और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें, स्नान के साथ दान-पुण्य का महत्व समझें, साधु-संतों का सम्मान करें.

यह भी पढ़े-http://NewYear2026: शुभ शुरुआत के लिए दिल्ली के ये मंदिर हैं बेस्ट