Advertisement

Hanuman Chalisa: मंगलवार को कितनी बार पढ़ना शुभ माना जाता है?

Hanuman Chalisa Tuesday Path: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित माना जाता है, इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. मान्यता है कि मंगलवार को श्रद्धा-भाव से चालीसा पढ़ने से भय, रोग, कर्ज और मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है, ऐसे में भक्तों के मन में यह सवाल रहता है कि मंगलवार को हनुमान चालीसा कितनी बार पढ़ना सबसे शुभ होता है.

UP: ‘सरकारी साहेब’ के मेल से चल रहा है मरीजों की मौत का खेल!

हनुमान चालीसा पढ़ने की शुभ संख्या
धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं के अनुसार मंगलवार को हनुमान चालीसा के पाठ की अलग-अलग संख्याएं मानी जाती हैं.
1 बार पाठ यदि समय कम हो, तो मंगलवार को एक बार हनुमान चालीसा का पाठ भी अत्यंत शुभ माना जाता है, नियमित रूप से एक पाठ करने से मन में साहस और आत्मविश्वास बढ़ता है. इसके बाद आप 11 बार पाठ (सबसे अधिक प्रचलित) मंगलवार को 11 बार हनुमान चालीसा पढ़ना सबसे शुभ माना जाता है. धार्मिक विश्वास के अनुसार यह संख्या संकट नाश, शत्रु बाधा से मुक्ति और जीवन में स्थिरता लाने वाली मानी जाती है. 21 बार पाठ जो भक्त किसी विशेष मनोकामना या परेशानी से जूझ रहे हों, वे मंगलवार को 21 बार चालीसा का पाठ करते हैं, इसे विशेष साधना के रूप में देखा जाता है. 108 बार पाठ हनुमान भक्त विशेष अवसर या बड़े संकल्प के लिए 108 बार चालीसा का पाठ भी करते हैं, लेकिन यह तभी करना चाहिए जब शरीर और मन दोनों तैयार हों.

मंगलवार को पाठ करने का सही समय
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार को सूर्योदय के बाद या संध्या के समय हनुमान चालीसा का पाठ अधिक फलदायी माना जाता है. लाल वस्त्र पहनना, दीपक जलाना और मन को एकाग्र रखना शुभ माना जाता है.

भक्ति ही सबसे बड़ा नियम
धर्माचार्यों का मानना है कि हनुमान चालीसा की संख्या से ज्यादा श्रद्धा, विश्वास और नियमितता का महत्व होता है, बिना मन लगाए कई बार पढ़ने से बेहतर है कि श्रद्धा से एक या 11 बार पाठ किया जाए.

ये भी पढ़े-ShivlingPrasad: क्या आप जानते हैं? शिवलिंग का प्रसाद क्यों नहीं खाया जाता