Dried Tulsi Plant At Home: हिंदू धर्म में तुलसी को केवल पौधा नहीं, बल्कि मां लक्ष्मी का स्वरूप और भगवान विष्णु की प्रिय माना जाता है. लगभग हर भारतीय घर में तुलसी का विशेष स्थान होता है, लेकिन जब यही तुलसी सूख जाती है और फिर भी घर में रखी रहती है, तो इसे लेकर कई धार्मिक और वास्तु संबंधी मान्यताएं सामने आती हैं. सवाल है क्या सूखी तुलसी घर में रखने से वाकई परेशानियां बढ़ती हैं?
मंगलोर क्षेत्र के लंढोरा में BJP की बड़ी बैठक, SIR अभियान पर हुई अहम चर्चा
धार्मिक मान्यताएं क्या कहती हैं?
धार्मिक ग्रंथों और लोक परंपराओं के अनुसार तुलसी सकारात्मक ऊर्जा, शुद्धता और समृद्धि का प्रतीक है. मान्यता है कि सूखी तुलसी में देवी-देवताओं का वास नहीं रहता, सूखा पौधा नकारात्मकता और शून्यता का प्रतीक माना जाता है, पूजा स्थल पर सूखी तुलसी रखने से पूजा का फल कम हो जाता है, इसी कारण शास्त्रों में कहा गया है कि तुलसी सूख जाए तो उसे सम्मानपूर्वक हटा देना चाहिए, न कि लंबे समय तक घर में रखना.
तुलसी सूख जाए तो क्या करें?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी सूखने पर उसे कूड़े में नहीं फेंकना चाहिए, किसी पवित्र स्थान, नदी या पेड़ के नीचे मिट्टी में मिला देना उचित माना जाता है, इसके बाद नई तुलसी लगाना शुभ माना जाता है.
इसे भी पढ़े-Vastu tips: उबलते दूध का गिरना, शुभ संकेत या अपशकुन?


























