Advertisement

NewYear2026 Upay: माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के 5 अचूक उपाय

New Year 2026 Laxmi Puja: नया साल 2026 शुरू होने वाला है और हर कोई चाहता है कि आने वाला साल धन, सुख-समृद्धि और खुशहाली से भरा रहे. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नए साल के पहले दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने से पूरे वर्ष उनका आशीर्वाद बना रहता है. आइए जानते हैं माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के 5 अचूक उपाय, जिन्हें 1 जनवरी 2026 को करना बेहद शुभ माना जाता है.

व्यापार मंडल के विकास के लिए असाधारण आम सभा ने सर्वमत अध्यक्ष को किया अधिकृत

माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के 5 अचूक उपाय

सुबह स्नान के बाद मां लक्ष्मी की पूजा करें
नए साल के पहले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र धारण करें, इसके बाद मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें, मान्यता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा और धन का आगमन होता है.

घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाएं
1 जनवरी को शाम के समय घर के मुख्य दरवाजे पर घी या सरसों के तेल का दीपक जलाएं, यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और मां लक्ष्मी को घर में आमंत्रित करता है.

लाल कपड़े में सिक्का या कौड़ी रखें
नए साल के दिन एक चांदी का सिक्का या कौड़ी लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या पर्स में रखें, शास्त्रों के अनुसार यह उपाय धन की स्थिरता और बचत को बढ़ाता है.

गरीबों और जरूरतमंदों को दान करें
माता लक्ष्मी को दान अत्यंत प्रिय है, 1 जनवरी को गरीबों को अनाज, कपड़े या दक्षिणा देने से धन-संबंधी परेशानियां दूर होती हैं.

घर में साफ-सफाई और सुगंध बनाए रखें
नए साल के पहले दिन घर को साफ रखें और पूजा के समय अगरबत्ती या धूप जरूर जलाएं. माना जाता है कि माता लक्ष्मी स्वच्छ और सुगंधित स्थान पर ही निवास करती हैं.

आस्था के साथ कर्म भी जरूरी
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ये उपाय शुभ माने जाते हैं, लेकिन साथ ही मेहनत, ईमानदारी और सकारात्मक सोच भी उतनी ही जरूरी है. नए साल की शुरुआत अच्छे कर्मों के साथ करें, तभी 2026 वास्तव में लकी बनेगा.

ये भी पढ़े-NewYear: सुबह दरवाजे पर दिखा ये जीव, 2026 होगा बेहद लकी