Advertisement

Bihar Election : प्रशांत किशोर की पार्टी में बगावत! टिकट नहीं मिला तो नेताओं ने पोस्टर में ही लगा दी आग!

एक ओर प्रशांत किशोर पूरे बिहार में सरकार बदलने का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी जनसुराज के अंदर टिकट बंटवारे को लेकर बवाल मचा हुआ है. पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में टिकट से वंचित स्थानीय नेता और समर्थकों ने खुलेआम पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Bihar Election : बिहार की राजनीति में ‘दिल्ली स्टाइल अटैक’ — रेखा गुप्ता का बयान बना सुर्खी!

जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर के जनसुराज नेता सुबोध तिवारी पिछले दो वर्षों से पार्टी के लिए लगातार काम कर रहे थे. वे खुद भी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन टिकट वितरण के दौरान उन्हें नजरअंदाज कर किसी अन्य को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया. इस फैसले के बाद सुबोध तिवारी और उनके समर्थकों ने गुस्से में जनसुराज के बैनर और पोस्टरों को फाड़कर सड़क पर फेंक दिया और उनमें आग लगा दी.

Bihar Election : नामांकन करने गए थे, लेकिन हथकड़ी पहनकर निकले, माले प्रत्याशी गिरफ्तार!

घटना के बाद इलाके में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया. सुबोध तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन कर प्रशांत किशोर पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा, हमने दो साल तक जनसुराज के लिए मेहनत की, भीड़ जुटाई और कई कार्यक्रम आयोजित किए. लेकिन टिकट बंटवारे में हमें अपमानित किया गया. अब हम जनसुराज को हराने के लिए काम करेंगे.

Bihar Election : काफिला, पूजा और हेलिकॉप्टर का इंतजार… लेकिन नामांकन नहीं हुआ!

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, टिकट को लेकर कई अन्य क्षेत्रों में भी असंतोष देखा जा रहा है. पार्टी नेतृत्व की चुप्पी ने जनसुराज के अंदर उभर रहे मतभेदों को और हवा दे दी है. प्रशांत किशोर की “जनता के बीच से नेता” वाली रणनीति पर यह घटनाक्रम बड़ा झटका माना जा रहा है.

ब्रजेश झा, मोतिहारी.